Indore एयरपोर्ट में जांच के दौरान पॉजिटिव मिली महिला, फ्लाईट में जाने से रोका

Share on:

इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) का कहर धीरे-धीरे फिर बढ़ रहा है इसी के साथ अब एक बार फिर सख्ती शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट (INDORE AIRPORT) पर आज बुधवार सुबह दुबई जाने के लिए पहुंची एक महिला कोरोना पाजिटिव (COVID POSITIVE) पाई गई। बता दें कि, महिला दुबई में सीनोफार्म वैक्सीन के दो डोज और फाइजर वैक्सीन के दो डोज लगवा चुकी है। मतलब महिला को कोविड वैक्सीन के चार डोज लग चुके है लेकिन इसके बावजूद भी वो कोरोना से संक्रमित हो गई।

ALSO READ: अनुपम खेर की भतीजी की शादी में माँ दुलारी ने खोली पोते सिकंदर के बचपन की पोल

वहीं सुबह दुबई लौटने के लिए वो जब महू से इंदौर पहुंची और कोविड जांच कराई तो वह पाजिटिव आई, इसके बाद तुरंत उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया।गौरतलब है कि, आमतौर पर वैक्सीन लगवाने के बाद लोग कुछ हद तक अपने आपको सुरक्षित मानते हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार महिला दुबई की रहने वाली है और 14 दिन पहले इंदौर के करीब महू में एक रिश्तेदार के घर आई थी।