अस्पताल में डिलेवरी के दौरान हुई महिला की मौत, परिजनों ने लगाए 4 नर्सों पर गंभीर आरोप

Ayushi
Updated on:

सिंगरौली: सिंगरौली जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर पर हाल ही में एक मामले को लेकर हंगामा मच गया है। बताया जा रहा है कि कल इस अस्पताल में एक महिला को डिलेवरी के लिए भर्ती करवाया गया था। कल 10 बजे कचनी से डिलेवरी करवाने के लिए परिजन महिला को भर्ती करवाने लाए लेकिन देर रात डिलेवरी के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके बाद हंगामा मच गया।

जानकारी मिली है कि मृतक महिला के परिजनों ने 4 नर्सों पर मारपीट सहित महिला के प्राइवेट पार्ट पर जबरदस्ती इंस्ट्रूमेंट डालने का गंभीर आरोप लगाया है। भारी संख्या में अस्पताल के बाहर मृतक के परिजन सहित पुलिस बल व पूर्व नगर निगम अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा मौजूद है। परिजनों की है मांग 20 लाख दें मुआवजा राशि। नहीं ले जाएंगे मृतक महिला का शव।