प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘अब से थोड़ी देर में #News9GlobalSummit को संबोधित करूंगा.. मेरा संबोधन ‘भारत: अगली बड़ी छलांग के लिए तैयार’ विषय पर केंद्रित होगा. अवश्य देखें…’
ग्लोबल समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं.
ग्लोबल समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, देश जिस छलांग के लिए तैयार है, पिछले 10 साल उसके लॉन्च पैड हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर आज दुनिया को लगता है कि भारत एक बड़ा लीप लेने के लिए तैयार है, तो उसके पीछे 10 साल का एक पावरफुल लॉन्चपैड है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल में 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बने हम, नीति और निर्णय में तेजी आई.
PM मोदी बोले- 21वीं सदी के भारत ने छोटा सोचना छोड़ दिया है.
‘भारत के लोगों का सरकार और व्यवस्था पर भरोसा बढ़ रहा है’
‘सरकार के दफ्तर आज समस्या नहीं, देशवासियों के सहयोगी बन रहे हैं’
‘भारत के साथ चलने में दुनिया फायदा देख रही है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आजादी के बाद दशकों तक जिन्होंने सरकार चलाई, उनका भारतीयता के सामर्थ्य पर ही विश्वास नहीं था… उन्होंने भारतीयों को Underestimate किया, उनके सामर्थ्य को कम करके आंका… तब लाल किले से कहा जाता था कि हम भारतीय निराशावादी हैं, पराजय भावना को अपनाने वाले हैं… लाल किले से ही भारतीयों को आलसी कहा गया, मेहनत से जी चुराने वाला कहा गया… जब देश का नेतृत्व ही निराशा से भरा हुआ हो, तो फिर देश में आशा का संचार कैसे होता.. इसलिए देश के अधिकांश लोगों ने भी ये मान लिया था कि देश तो अब ऐसे ही चलेगा.’ 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर हमने ये सुनिश्चित किया है कि विकास का लाभ भारत के हर क्षेत्र को समान रूप से दिया जाए… पिछले 10 साल में तुष्टिकरण नहीं, देशवासियों के संतुष्टिकरण का काम हुआ. हमारे तीसरे कार्यकाल में हमें भारत के सामर्थ्य को नई ऊंचाई तक पहुंचाना है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने देशहित में निर्णय लिए, पुरानी चुनौतियों का समाधान किया, आर्टिकल 370 की समाप्ति से लेकर महिला आरक्षण तक, ट्रिपल तलाक के अंत से लेकर महिला आरक्षण तक, वन रैंक वन पेंशन से लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद बनाने तक, सरकार ने नेशन फर्स्ट की सोच के साथ ऐसे हर अधूरे काम पूरे किए.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम Politics of Scarcity नहीं, Governance of Saturation पर विश्वास करते हैं…. हमने तुष्टिकरण ना करके, देशवासियों के संतुष्टिकरण का रास्ता चुना है… बीते 10 वर्षों से यही हमारा एक मात्र मंत्र है, यही हमारी सोच है… यही सबका साथ- सबका विश्वास है… आज भारत अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है। भारत Futuristic है और इसीलिए आज सब लोग कहने लगे हैं- India is the Future.’