विथ यू वेलफेयर एसोसिएशन ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ किया पौधारोपण

Akanksha
Published on:

इंदौर : ‘आओं बचाये, अपना संसार’ कार्यक्रम के तहत विथ यू वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज सीमा सुरक्षा बल के प्रांगण मे 1100 पौधों का रोपण किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं मीर रंजन नेगी जी पूर्व हॉकी खिलाडी एवं महिला हॉकी टीम कोच थे l केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा चलाए जा रहे वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 07 सितम्बर को सीमा सुरक्षा बल के प्रांगण इंदौर में सम्पन हुआ l इस आयोजन में सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर जनरल श्री जयकृत सिंह रावत की अगुवाई तथा भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी एवं मीर रंजन नेगी पूर्व हॉकी खिलाडी के आतिथ्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन हुआ l इस अवसर पर सेना के जवानों सहित केंद्र में पदस्थ सभी अधिकारी अपने परिवार सहित शामिल हुए l

विथ यू वेलफेयर एसोसिएशन ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ किया पौधारोपण
विथ यू वेलफेयर एसोसिएशन ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ किया पौधारोपण

ALSO READ: Indore: हर साल की अपेक्षा इस वर्ष कम बारिश, औसत 534.6 मिमी दर्ज

इस कार्यक्रम में आज 1100 पौधा का रोपण किया गया l इस अवसर पर सभी ने संस्था द्वारा किये जा रहे पर्यावरण संरक्षण के कार्यो की सराहना की l मुख्य अतिथि ने कहा की संस्था इंदौर शहर की पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी संस्था है और इनका प्रयास अनुकरणीय है l विथ यू वेलफेयर एसोसिएशन हमेशा अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए प्रत्येक वर्ष पौधरोपण का कार्यक्रम करता है l संस्था ने अभी तक कुल एक लाख पौधों का पौधरोपण कर चूका है l संस्था आगे भी ऐसे कार्यो को आगे बढ़ता रहेगा l आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकाश चौकसे ,पीयूष जैन, आदित्य सिंह चौहान , अल्पेश शर्मा , कीर्ति उपमन्यु एवं संस्था अध्यक्ष विश्वबंधू पांडेय उपस्थित रहे l