सेवानिवृत कर्मचारियों-पेंशनर्स के DA में हुई बढ़ोत्तरी के साथ होगा एरियर का भुगतान, मंत्रालय ने जारी किया नया आदेश, बैंक खाते में आएगी बढ़कर राशि

ShivaniLilahare
Published on:

DA Hike: दिवाली से पहले केंद्र सरकार द्वारा देश के 68 लाख पेंशन कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत मिली है। पेंशनर्स कर्मचारी और पारिवारिक पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी के लिए एक नया आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं वित्त मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद DoPPW द्वारा आदेश जारी किया जा चूका है।

27 अक्टूबर के दिन जारी निर्देश के तहत केंद्र सरकार द्वारा पेंशन भोगियों के लिए यह फैसला लिया गया है कि महंगाई राहत या डीआर की दरों में बदलाव किया जाए। पेंशन भोगी, पारिवारिक पेंशन भोगी को 1 जुलाई 2023 से मल पेंशन, पारिवारिक पेंशन समेत अन्य पेंशन के लिए महंगाई भत्ता 42% से बढ़ाकर 46% करने का फैसला लिया गया है। इसके तहत पेंशन भोगियों महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है।

इससे पहले केंद्र सरकार या मोदी सरकार द्वारा 48 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया गया था। जिसके लिए वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किया जा चूका है। वहीं रेलवे कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते वृद्धि के आदेश जारी किया जा चुके है। अब पेंशन भोगियों के DR (महंगाई राहत) को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। महंगाई राहत की नई दर कई श्रेणियों पर लागू होगी। इसके तहत कर्मचारियों के बैंक खाते में 38000 रूपए तक रकम आ सकती है।