सोशल मीडिया पर एआई काफी चर्चा में है। आए दिन AI के कमाल को देखकर लोग हैरान हो जातें है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो स्कूल के बच्चों का है। बच्चों को मोटिवेट करने के लिए टीचर ने एक शानदार तरीका अपनाया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
दरअसल टीचर ने पहले बच्चों से पूछा कि वो बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं। जिसके बाद बच्चों के जवाब के आधार पर टीचर ने उन्हें उनकी एआई इमेज दिखाई। ये तस्वीरें एआई द्वारा जनरेट किया गया था। इन तस्वीरों के जरिए टीचर ये दिखाना चाह रही थी कि बड़े होकर अपने सपने को पूरा करने के बाद उनका लुक कैसा होगा यानि कि डॉक्टर, इंजीनियर, आर्मी ऑफिसर या कुछ और बनकर वो कैसे दिखेंगे।
A teacher motivates students by using AI-generated images of their future selves based on their ambitions
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) July 3, 2024
वीडियो में देख सकतें है, अपने भविष्य के लुक को देखकर बच्चे भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। इतना ही नही बच्चे जोर से हंसते, चिल्लाते और दूसरे बच्चों के लिए हूटिंग करते भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को X के हैंडल @gunsnrosesgirl3 पर शेयर किया गया है। जो जमकर वायरल हो रहा है।वहीं वीडियो को दखकर लोग जमकर कमेंट कर रहें है। एक यूजर ने लिखा है- यह शानदार एक्टिविटी है। एक और यूजर ने लिखा है- अपने भविष्य को देखने में सक्षम होने के लिए खुद को सुपरपावर बनना होगा। ।बच्चे इन चित्रों को संजोकर रखेंगे।