कोरोना कवच बीमा के आते ही बाजार में धूम, ऐसे मिलेगा फायदा

Share on:

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से हमारी सेहत ही नहीं जेब पर भी अब वजन बढ़ना शुरु हो गया है। ऐसे में कोरोेना वायरस से जुड़ी बीमा पाॅलिसी से आम जनों को काफी राहत मिल सकती है। दरअसल कुछ दिनों पहले ही बाजार में कोरोना कवच स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी आई है। बताया जा रहा है कि 10 जुलाई से ही शुरु की गई है। इस पाॅलिसी से कोरोना वायरस महामारी के इलाज के लिए किफायती दर पर एक स्वास्थ्य बीमा कवर मुहैया करवाया जा सकता है। इसमें साढ़े तीन महीने से साढ़े नौ महीने के लिए पॉलिसी बेची जा रही है। इसमें बीमित व्यक्ति के चिकित्सा खर्च की अधिकतम राशि 5 लाख रुपए रखी गई है।