मनोकामनाओं को करना है पूरा तो सावन में जरूर करें ये 5 काम, दूर होगी सभी समस्याएं

Pinal Patidar
Published on:

सावन का महीना हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है। साथ ही इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है माना जाता है। सावन के हर दिन भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। सावन में भोलेनाथ अपने हर भक्त से प्रसन्न में रहते हैं।

इसके अलावा देवशयनी एकादशी को भगवान विष्णु के निद्रा में चले जाने के बाद शिवजी ही 4 महीने तक सृष्टि का संचालन करेंगे। इसी के चलते शिव जी का काफी महत्त्व हैं। सावन के महीने में कुछ विशेष उपायों को बताया गया है। अगर इन उपायों को श्रद्धा पूर्वक ढंग से किया जाए, तो जीवन से कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। आज हम सावन माह में किए जाने वाले उन विशेष उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको करने से भगवान शिव अपने भक्तों के प्रति काफी प्रसन्न होते हैं।

bholenath

-अगर आपके और आपकी पत्नी के बीच के रिश्तों में काफी दरारें आ रहीं हैं और आपका जीवन दुखी हैं तो ऐसे में आपको सावन के महीने में शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए। इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है।

-यदि आपके घर में आर्थिक तंगी चल रही है, कारोबार में काफी नुकसान हो रहा है या नौकरी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आप सावन माह में पड़ने वाले सोमवार के दिन शिवलिंग पर अनार के जूस का अभिषेक करें।

-अगर आपके और आपकी पत्नी के बीच के रिश्तों में काफी दरारें आ रहीं हैं और आपका दांपत्य जीवन खुशहाली से नहीं बीत रहा। ऐसे में आपको सावन के महीने में शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए। इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है।

-अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है या आप अमूमन बीमार होते रहते हैं। इस स्थिति से उबरने के लिए आपको सावन माह में रोजाना जल में काले तिल को मिलाना चाहिए। उसके बाद उस जल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। इसे करने से गंभीर से गंभीर बीमारियां भी दूर हो जाती हैं।

-यदि आपके जीवन में कई तरह की बाधाएं आ रही हैं और आपके बने हुए काम बिगड़ रहे हैं। ऐसे में आप और आपकी पत्नी को साथ मिलकर भगवान शिव और माता पार्वती को चावल से बनाई गई खीर चढ़ानी चाहिए। मान्यता है कि इस उपाय से जीवन में आने वाली कई अड़चनें दूर हो जाती हैं।