IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में भारी बारिश के साथ होगा सर्दियों का आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Rainfall Alert Today: देश के मौसम में काफी दिनों से उठा पटक का क्रम जारी हैं। वहीं आज कल के वातावरण में प्रचंड ठंड ने प्रवेश कर लिया हैं जिसके साथ ही एक बार फिर भारी वर्षा समेत कंपकंपाती हुई सर्दी भी देखने को मिल रही हैं। इसके साथ ही मौसम कार्यालय ने गुजरात के छिटपुट इलाकों में तीव्र वर्षा का अंदेशा जताया है। जहां IMD ने अपने जारी पूर्वानुमान में जताया हैं कि 24 से 27 नवंबर तक गुजरात के छिटपुट क्षेत्रों में वर्षा की आशंका जताई गई है। जिससे देश के मौसम में एक बार पुनः बड़े सिरे से बदलाव दर्ज किया जा सकता हैं। यहां ठंड के मौसम में वर्षा के अंदेशे ने कृषकों की चिंता काफी हद तक बढ़ा दी है। इस पर चक्रवातीय परिसंचरण की वजह से 24 से 27 नवंबर के बीच वर्षा की आशंका जाहिर कर दी गई है।

इन स्थानों पर हो सकती है जोरदार वर्षा

दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान कार्यालय (IMD) ने आगामी चार दिनों तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भागों में वर्षा की चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि मौसम कार्यालय के अनुरूप, तमिलनाडु, माहे, केरल, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक के छिटपुट इलाकों में मामूली से भारी वर्षा होगी। साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि एक दुर्बल वेस्टर्न डिस्टर्बेंस शुक्रवार को वेस्टर्न हिमालय इलाके को प्रभावशील कर सकता है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

इन दिनों नेशनल कैपिटल में दिन के वक्त आकाश स्पष्ट रहेगा लेकिन धुआं और मामूली कोहरे से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। यहां ज्यादा से ज्यादा और कम से कम पारा क्रमश: 26 और 11 डिग्री सेल्सियस के लगभग बने रहने की आशंका जताई गई है। वहीं गुरुवार को दिल्ली में अधिक और कम पारा क्रमश: 27.9 और 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

पश्चिम बंगाल और सिक्किम

कोलकाता में आज बड़े पैमाने पर मेघों का जमावड़ा देखने को मिल सकता हैं कम से कम पारा क्रमशः 30 और 21 डिग्री सेल्सियस के पास पास बना रहने की आशंका जताई गई है। सिक्किम और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल के समस्त जिलों में साफ मौसम होने की सर्वाधिक आशंका बनी हुई है।

हिमाचल प्रदेश

इधर बात करें शिमला में शुक्रवार को तेज धूप खिली रहेगी। जिसके बाद ज्यादा पारा और कम से कम पारा क्रमशः 18 और 9 डिग्री सेल्सियस के पास पास बने रहने की आशंका जताई गई है। जिस पर निचली पहाड़ियों, मध्य पहाड़ियों और उच्च शिखरों पर क्षेत्रों में साफ बना रहेगा। बीते 24 घंटों में अत्यंत अल्प टेंपरेचर केलांग में (-)2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

जम्मू और कश्मीर

शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में दिन के वक्त कोहरे के साथ मौसम काफी हद तक साफ बना रहेगा। श्रीनगर में आज आकाश मुख्यतः स्पष्ट रहेगा और दिन के समय घना कोहरा छाया रहेगा। ज्यादा से ज्यादा और कम से कम तापमान क्रमशः 14 और (-)2 डिग्री सेल्सियस के पास पास बना रह सकता हैं।

इन राज्यों में भी वर्षा का पूर्वानुमान

अब यहां यदि बात करें मौसम कार्यालय की मानें तो महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, तटीय कोंकण क्षेत्र और गोवा में 24 नवंबर से 27 नवंबर तक मामूली से मध्यम वर्षा होने की आशंका जताई गई है। जहां तीव्र पूर्वी लहरों के दौरान मौसम में ये बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे। साथ ही, पुणे में 24 से 27 नंवबर के दरमियान भयंकर गरज और चमक के साथ सामान्य वर्षा की हलचल देखने को मिलती रहेगी।