Winter Water Heater : मात्र 1 हजार रुपए में ठंड के मौसम में मिलेगा पूरे दिन गर्म पानी, गीजर की होगी छुट्टी, जल्द घर ले आएं ये मशीन

Simran Vaidya
Published on:

Winter Water Heater : इन दिनों कड़के की ठंड का दौर लगातार जारी हैं। जिसके चलते कई लोगो को अपने अपने घर में गर्म पानी की जरूरत पड़ती हैं। वहीं विशेषतौर पर प्रभात और रात्रि के वक्त जल अत्यंत शीतल होता है और ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि उस शीतल जल को हिट करके ही कार्य में लिया जाए। वहीं ऐसे में प्रत्येक लोग गीजर या वॉटर हीटर को अपने घर लाना उपयोगी समझते हैं।

जिसके आधार पर बेहद अल्प मूल्य का वाटर हीटर भी लिया जाए तो करीबन 5000 रुपए से अतिरिक्त का व्यय होता हैं। जो प्रत्येक व्यक्ति के बजट का नहीं होता है, तो इसके चलते हम आपको हीटर का सबसे आसान सा विकल्प अल्टरनेटिव (Winter Water Heater) के विषय में बताने जा रहे हैं, जिसकी वैल्यू आज भी एक दम आपके बजट में है। इस इलेक्ट्रिक विकल्प यदि खरीद लिया जाए तो गीज़र की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

वाटर गीज़र पर इतनी मिलेगी छूट (Winter Water Heater)

Winter Water Heater Fortay 100 लीटर तुरंत वाटर गर्म करने वाले गीजर को 20% तक की छूट का लाभ दिया जा सकता है। यहां मोस्ट पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग ऐप फ्लिपकार्ट से लेने पर कैस्टोमर्स को इस इंस्टेंट वाटर हीटर के लिए केवल 1,599 रुपए ही व्यय करने होंगे। ये वाटर हीटर दिखावट में एकदम नल की भांति ही प्रतीत होता है। इसमें LED डिजिटल डिस्प्ले फास्ट इलेक्ट्रिक फॉसेट मिलता है। ये 100L वाटर की क्षमता के साथ आता है।

NEXOMS पर बड़ी छूट

NEXOMS तुरंत हीटिंग वाटर टैप वाल माउंटेड है, और इसी के साथ उसकी रूपरेखा एकदम नल की भांति ही दिखता है। इस नल को अमेज़न से 29% की बड़ी छूट पर घर लाया जा सकता है। इस स्मॉल से हीटर को 3,799 रुपए की जगह 2,699 रुपए में घर लाया जा सकता है। (Winter Water Heater)

Qawachh बिजली वाटर हीटर पर छूट (Winter Water Heater)

यहां Qawachh इंस्टेंट बिजली हीटिंग वाटर हीटर यंत्र आपके वाशरूम और किचन दोनों के लिए काफी बेहद ज्यादा आवश्यक हो सकता है। फ्लिपकार्ट शॉपिंग ऐप से इस वाटर टैप को 73% की छूट पर लिया जा सकता है। जहां अतिरिक्त डिस्काउंट के बाद इसे 5,999 रुपए की जगह 1,599 रुपए में खरीदा जा सकता है। फर्स्ट टाइम में इसे देख कर आपको प्रतीत होगा कि मानो ये एक नल है और इसका शेप ब्रास का है। लेकिन वाटर आपको मिलेगा तुरंत। (Winter Water Heater)