क्या महाराष्ट्र में 15 दिन और बढ़ेगा लॉकडाउन? जल्द कैबिनेट मीटिंग में होगा फैसला

Share on:

महाराष्ट्र के हालात कोरोना के चलते काफी ज्यादा ख़राब हो चुके हैं। लगातार राज्य में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। जिसको देखते हुए सरकार ने कई तरह की पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लगाया हुआ है। लेकिन अब इसे बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है क्योंकि स्थति भयावह होती जा रही है। राज्य में 1 मई से 15 मई तक के लिए लॉककडाउन सरीखी पाबंदियां लागू की जा सकती है। दरअसल, मिनी लॉकडाउन लागू के बाद भी राज्य में संक्रमण थम नहीं रहा है। जिसकी वजह से ये फैसला लिया जाएगा।

आगामी लॉकडाउन पर सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला हो सकता है। जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने सरकार को सलाह दी है कि 15 दिनों का लॉकडाउन और लगा दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुंबई में तो मामलों का आना काम हुआ है लेकिन राज्य के बाकी हिस्सों से अभी भी नए मामले तेजी से पाये जा रहे हैं।

इसके आलावा राज्य के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से पाबंदियों और केसों की समीक्षा की जा रही है। मौजूदा समय में केसों की रफ्तार में खास कमी नहीं आई है। ऐसे में प्रतिबंध एक बार में ही खत्म नहीं किए जा सकते है। उन्होंने कहा है कि जब तक 35 से 40 हजार प्रतिदिन तक मामलों में गिरावट नहीं आ जाती, तब तक प्रतिबंधों में ढील नहीं दी जाएगी। वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वैक्सीनेशन अभियान में भी तेजी लाई जाएगी।