धर्मेश यशलहा। 115वीं आल इंग्लैंड बैडमिंटन स्पर्धा में लक्ष्य सेन, एच एस प्रणोय, किदांबी श्रीकांत, पी वी सिंधु, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन, ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद भारत के लिए दमदार चुनौती रखेंगे,14से 19 मार्च तक बर्मिंघम इंग्लैंड में हो रही सुपर-1,000 स्पर्धा में भारत से शिखा गौतम और अश्विनी भट एवं ईशान भटनागर और कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गोड पंजला भी खेलेंगे, पूर्व उपविजेता साइना नेहवाल एवं मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो ने नाम वापस ले लिया है, भारत से सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को ही सीडिंग मिली है,पिछले साल 2022 में लक्ष्य सेन ने प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड स्पर्धा का फाइनल एवं ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने महिला युगल सेमीफाइनल खेलकर भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया था।
भारत के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी क्वार्टर फाइनल तक खेले थे, जिन्हें स्पर्धा में इस साल छठवां क्रम हैं। वे पूर्व विश्व नंबर एक इंडोनेशिया के मार्कुस फरनाल्डी जिदेओन और केविन संजया सुकमुल्यो से पिछले साल 21-14,20-22,15-21 से हारे थे, इस बार पहले ही दौर में खेलना था, अब तक दोनों के बीच हुए सभी 11 मुकाबलों में मार्कुस और केविन ही जीते हैं जो अब विश्व नंबर 19 हो गए हैं। इस इंडोनेशियाई जोड़ी के हटने से सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी को पहले दौर में भारत के ही कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गोड पंजला से ही पहली बार खेलना है,जो विश्व नंबर 35 है, फिर दूसरे दौर में चीन के लिआंग वेई केंग और वांग चांग या थाईलैंड की जोड़ी से मुकाबला रहेगा, चीनी जोड़ी लिआंग वेई केंग और वांग चांग ने इसी साल भारतीय खुली स्पर्धा फाइनल में विश्व विजेता मलेशिया के आरोन चिआ और सोह वूई यिक को हराकर जीती है, विश्व नंबर 6 सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी का क्वार्टर फाइनल दूसरे क्रम के मलेशिया के आरोन चिआ और सोह वूई यिक से संभावित हैं।
विश्व नंबर 24 ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन को चीन के रेन झिआंग यु और तान क्विंग से पहली बार खेलना है जो विश्व नंबर 22 है। भारतीय खिलाडियों सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी, एम आर अर्जुन, लक्ष्य सेन, पी वी सिंधु चोटिल रहे हैं, उन्हें इस साल के अपने बेहतर प्रदर्शन का इंतजार है। प्रकाश पादुकोण( 1080)और पुलैला गोपीचंद (2001)ही भारत के दो खिलाड़ी हैं जिसने यह प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड स्पर्धा को जीता है, पिछले साल लक्ष्य सेन इस स्पर्धा के फाइनल खेलने वाले चौथे पुरुष भारतीय खिलाड़ी बने, इस बार विश्व नंबर 12 लक्ष्य सेन को पहले दौर में ही पांचवें क्रम के ताईपेई के चोयु तैन चैन से खेलना है जिनसे वे अब तक हुए दोनों मुकाबले में हारे हैं, चोयु तैन चैन पिछले साल सेमी फाइनल खेले थे, लक्ष्य ये मैच जीते तो दूसरे दौर में डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन या रास्मुस जेम्के से खेलेंगे,क्वार्टर फाइनल तीसरे क्रम के इंडोनेशिया के एंथोनी सिनुसुका जिंटिंग से संभावित हैं।
विश्व नंबर 9 भारत के एच एस प्रणोय को विश्व नंबर 24 ताईपेई के वांग त्झु वेई पहले दौर में एवं एंथोनी सिनुसुका जिंटिंग या थाईलैंड के कन्तफोन वांगचारोएन से दूसरे दौर में खेलना हैं, दो बार आल इंग्लैंड जीत चुके पहले क्रम के डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से उनका सेमीफाइनल संभावित हैं, पिछले साल लक्ष्य सेन, फाइनल में विक्टर एक्सेलसेन से ही हारे थे, दो बार के विजेता विक्टर एक्सेलसेन के क्वार्टर हाफ में आठवें क्रम के सिंगापुर के लोह कैन येव या चीन के झाओ जुन पेंग हैं 12 मार्च को जर्मन खुली स्पर्धा के फाइनल में खेले हांगकांग के नग का लोंग अंगुस और चीन के लि शि फेंग को पहले दौर में ही खेलना है, जर्मन में नग का लोंग अंगुस जीते थे, में भी इसी क्वार्टर में हैं, पूर्व विश्व उपविजेता किदांबी श्रीकांत को पहले दौर में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से और दूसरे दौर में सातवें क्रम के कोदाई नाराओका या चीन के लु गुआंग झु से खेलना है, क्वार्टर फाइनल चौथे क्रम के मलेशिया के ली जी जिआ या जापान के केंतो निशिमोतो से संभावित हैं, इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी को दूसरा क्रम है, दो बार के पूर्व विश्व विजेता जापान के केंतो मोमोता को पहले दौर में विश्व उपविजेता थाईलैंड के कुन्लावुत वितिद्सर्न से खेलना है जिन्हें छठवां क्रम हैं, चीन के शी युकी या जापान के कान्ता त्सुनेयामा दूसरे दौर में आएंगे, केंतो मोमोता ने पिछले सप्ताह ही शी युकी को हराया हैं।
विश्व नंबर एक जापान की अकाने यामागुची और नंबर दो दक्षिण कोरिया की एन से युंग महिला एकल खिताब की सबसे मजबूत दावेदार हैं, पिछले साल फाइनल में अकाने यामागुची ने एन से युंग को हराया था। इस साल दोनों के बीच तीन फाइनल हुए हैं, मलेशिया खुली और जर्मन खुली स्पर्धा विश्व विजेता अकाने ने तो योनेक्स सनराइज भारतीय खुली स्पर्धा एन से युंग ने जीती हैं। आल इंग्लैंड जीतना विश्व नंबर 9 पी वी सिंधु का भी सपना है, सिंधु पिछले साल दूसरे दौर में ही हार गई थी, इस बार सिंधु को पहले और दूसरे दौर में चीन की दीवार को ढहाना होगा, विश्व नंबर 17 झांग यि मान के बाद सिंधु का मुकाबला पांचवें क्रम की ही बिंग्जिआओ से और क्वार्टर फाइनल ताईपेई की ताई त्झी यिंग से हो सकता है।
सिंधु को उम्मीद है कि इंडोनेशिया में इंडोनेशियाई प्रशिक्षक हेनरिक जो इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी के प्रशिक्षक है से प्रशिक्षण पाने के बाद वे बेहतर प्रदर्शन करेगी, 10 दिन के प्रशिक्षण काफी फायदेमंद रहा है,एन से युंग का क्वार्टर फाइनल सातवें क्रम की स्पेन की करोलिना मारिन या थाईलैंड की सुपनिदा कतेथोंग से हो सकता है, ओलंपिक विजेता चीन की चेन युफेई और थाईलैंड की रत्चनोक इन्तेनान भी दावेदारों में हैं, साइना नेहवाल अकेली महिला भारतीय हैं जो आल इंग्लैंड का फाइनल खेली है, वे 2015 में उपविजेता रही थी, पिछले साल अकाने यामागुची से दूसरे दौर में तीन गेमों में हारी थी, इस बार साइना को विश्व नंबर 10 चीन की हान युई से पहले दौर में खेलना था, लेकिन वे हट गई है।
विश्व नंबर 18 भारत की ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने पिछले माह एशियाई मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, पिछले साल सेमी फाइनल खेल कर सनसनी फैलाने वाली इस भारतीय जोड़ी को इस बार पहले दौर में सातवें क्रम की थाईलैंड की जोंग्कोल्फान कितिथराकुल और रविंडा प्राजोन्गजई से खेलना है जिनसे अब तक हुए चारों मुकाबले में हार मिली हैं, ये चारों मुकाबले 2022 में ही हुए हैं, ये जीते तो दूसरे दौर में जापान की युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता एवं क्वार्टर फाइनल में चौथे क्रम की दक्षिण कोरिया की जेओंग ना एयुन और किम हयी जेओंग है, विश्व नंबर 35 शिखा गौतम और अश्विनी भट को पहले दौर में ही दक्षिण कोरिया की बेक हा ना और ली सो ही से खेलना है जिन्होंने 12 मार्च को ही जर्मन खुली स्पर्धा जीती हैं, मिश्रित युगल में एकमात्र भारतीय चुनौती ईशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो थे जिन्हें पहले दौर में आठवें क्रम के जर्मनी के मार्क लान्सफुस और इसाबेल लोहायु से खेलना था, इनके हटने से मिश्रित युगल में कोई भारतीय नहीं है, पुरुष एकल में तीन और महिला एकल में एक भारतीय ही हैं, पुरुष युगल में तीन और महिला युगल में दो भारतीय जोड़ियां हैं।
पहले दिन दो और दूसरे दिन छह मैच भारत
पहले दिन पहले दौर में भारत के दो मैच ही है, एच एस प्रणोय पहला मैच कोर्ट 4 पर खेलेंगे, गत उपविजेता लक्ष्य सेन कोर्ट 1 पर छठवां मैच खेलेंगे,15 मार्च को दूसरे दिन भारत के पहले दौर के 6मैच हैं, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को हम वतन कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गोड पंजला से ही खेलना है।
चीन में पहली अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा : भारत की तान्या हेमंत को पहला क्रम, मैराबा को दूसरा क्रम
चीन में 2019 के बाद पहली बार बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा रुइचांग में रुइचांग चीन मास्टर्स सुपर-100 स्पर्धा 14 से 19 मार्च तक है, विश्व नंबर 61भारत की तान्या हेमंत को महिला एकल में पहला क्रम मिला हैं, दूसरे क्रम की इंडोनेशिया की ईस्टर नुरुमि त्रि वारदोयो सहित छह खिलाड़ी महिला एकल से हट गई हैं, पुरुष एकल में भी पहले क्रम के क्रिस्टैन आदिनाता,भारत के सुभांकर डे और संकर मुथुसामी सुब्रमण्यमन सहित सात खिलाड़ी मुख्य चक्र से हटे, भारत के मैराबा लुवांग मैस्नाम को दूसरा क्रम है, भारत केचिराग सेन और सतीश कुमार करुणाकरन भी खेल रहे हैं, अधिकतर चीन के ही खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, कोरोना का भूत अब भी चीन को सता रहा है।
धर्मेश यशलहा,सरताज अकादमी