बॉलीवुड छोड़ राजनीति करेंगी कंगना रनौत? 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

Deepak Meena
Published on:

Kangana Ranaut : बॉलीवुड इंडस्ट्री चर्चित अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तेजस को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है, जिसमें उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की। लेकिन उनकी मेहनत के अकॉर्डिंग फिल्म सिनेमाघर में इतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई है फिल्म को दर्शन ही नहीं मिल रहे हैं।

जबकि कंगना की तेजस के साथ रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। कंगना बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री रही है जो कि अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में कंगना गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए भी पहुंची है। उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन किए जहां से उनकी तस्वीर सामने आई है।

हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री ने इस बार कुछ ऐसा कह दिया है कि जो कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रहा है दरअसल, उन्होंने साल 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। कंगना का बड़े नेताओं के साथ में काफी अच्छा रिश्ता देखने को मिलता है। ऐसे में यहां कयास लगाया जा रहे हैं कि अभिनेत्री राजनीति में अपना लक आजमा सकती है।

बता दे कि उनसे लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछे गए थे इस दौरान ही उन्होंने कहा था कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा हुई और मौका मिला तो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकती है। उनका बयान सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है लंबे समय से कंगना को फिल्मों में सफलता नहीं मिल पा रही है, जिसके बाद कयास जा रहे हैं कि अभिनेत्री अब राजनीति की और अपना रुख कर सकती है।