पीथमपुर इंडस्ट्री एरिया का विस्तार करेंगे: शिवराज

Share on:

भोपाल: मंगलवार को हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में अहम् प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। कैबिनेट में इंदौर और पीथमपुर में नवीन सेक्टर 4 और 5 को विकसित करने की योजना को मंजूरी मिली है। इसके साथ ही लैंडिंग पुल बनाने को भी मंजूरी मिली है।

इसके अलावा निःशक्त जनो के लिए स्टेडियम बनाने के लिए ग्वालियर में एक रुपए में भूमि आवंटन को मंजूरी मिली है। यह देश का पहला ऐसा स्टेडियम होगा। भोपाल और इंदौर को महानगरीय क्षेत्र के गठन, अटल भू जल योजना को भी मंजूरी मिल गई है।

ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के लिए पानी के लिए नल लगे जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितम्बर को आगनवाडी केंद्रों से दूध बांटा जाएगा।