नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा केस आने का क्रम जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 73 लाख 13 हजार 163 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 3,52,991 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2812 लोगों की मौत हुई है.
वहीं अब एक रिपोर्ट के अनुसार, 2-3 हफ्तों तक कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. आईआईटी के वैज्ञानिकों ने मैथमेटिकल मॉडल के जरिये देश में महामारी के समय और पीक की फिर से भविष्यवाणी की है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 14-18 मई के दौरान देश में एक्टिव मामले 38-48 लाख तक पहुंच सकता है जबकि ‘नए’ मामलों का पीक अगले 10 दिनों में 4.4 लाख तक पहुंच सकता है. रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी-कानपुर के मणींद्र अग्रवाल ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ‘मैंने पीक टाइम के लिए वैल्यू का कैलकुलेशन किया है. लास्ट फेज तक संक्रमण इस सीमा के भीतर रह सकता है. अनिश्चितता का कारण यह है कि अंतिम फेज तक लगातार बदलाव हो रहा है.’