तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा, बोले -बिहार में जल्द ही टूट जाएगा बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन !

Share on:

पटना: सोमवार को महागठबंधन में शामिल पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा के लिए बैठक किया। इस दौरान आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में 2021 में एक बार फिर से चुनाव होने की उम्मीद है, जिसके लिए हमारी पार्टी को पूर्ण रूप से तैयार होने होगा। उन्होंने आगे बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन को मजबूरी का गठबंधन करार दिया और कहा कि, “यह गठबंधन कभी भी टूट सकता है और चुनाव हो सकता है. इसके लिए हमें तैयार रहना होगा। ”

तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “हमें सभी वर्गों का वोट मिला है. कुछ सीटों पर भितरघात के चलते हम हारे. एक-एक सीट पर चार-चार प्रत्याशी खड़े हो गए. व्यक्तिगत लाभ के लिए कुछ लोगों ने भितरघात किया. पार्टी हित नहीं देखा. जिन सीटों पर हम जीत सकते थे वहां भी निराशा हाथ लगी. सामने के शत्रु से तो लड़ा जा सकता है, लेकिन भीतर के शत्रु से नहीं, इसलिए अगली लड़ाई के लिए सभी तैयार रहें. एकजुट रहें.”

अब पार्टी में होगा बदलाव- यादव
तेजस्वी ने अब संकेत दे दिए है की वो जल्द ही पार्टी में बड़े बदलाव कर सकते है। उन्होंने कहा है कि अब पार्टी में परंपरा में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा है कि अब पुरानी परंपरा से पार्टी का भला नहीं होगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में चल रहे किसान आंदोलन की चर्चा भी इस बैठक के दौरान हुई। बैठक में निर्णय हुआ है कि सभी को सड़कों पर उतरना होगा।

इस बैठक में पार्टी नेता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत सभी आरजेडी विधायक, हालिया चुनाव में हारे प्रत्याशी और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक के पहले आरजेडी के नेता अपने पिता और पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने रांची गए थे।