क्या Jio Bharat Phone में चलेगा दूसरी कंपनी का सिम कार्ड! कंपनी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

Deepak Meena
Updated on:

भारत में कई टेलीकॉम कंपनियां हैं जो अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक शानदार प्लान निकाल रही है। ऐसे में अब रिलायंस जिओ की तरफ से नया मोबाइल फोन लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का 2G मुक्त भारत के तहत पेश किया गया है। इस फोन के साथ जिओ के दो प्लांस भी कंपनी ने लॉन्च किए हैं। ऐसे में जिओ ग्राहकों को एक साथ कई तरह की सुविधा मिलेगी।

जिओ का ये शानदार फ़ोन हुआ लॉन्च

Reliance Jio ने एक नया मोबाइल फ़ोन लॉन्च किया है।इस हैंडसेट की कीमत करीब 999 रुपए हैं,जोकि 2जी मुक्त भारत के तहत पेश किया है। जिओ कंपनी का यह फोन जिओ भारत है जिसमें बेसिक फीचर्स मिल रहे हैं। इसमें इंटरनेट भी चला सकते हैं। इस फोन के अंदर बेसिक फीचर्स मिल रहे हैं। कंपनी की तरफ से कार्बन के साथ पार्टनरशिप की गई है। जिओ के प्लान की कीमत 123 रुपए महीने होगी।

जिओ के 123 रुपए वाले प्लान के अंदर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 14 जीबी इंटरनेट डाटा की सुविधा मिलेगी। जिओ के अनुसार जिओ भारत मोबाइल फोन में बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होगा ।इसकी शुरुआत 6500 तहसील में की जा रही है। जिओ कंपनी के अनुसार भारत में अभी भी 550 मिलियन ऐसे यूजर हैं। जोकि 2जी का इस्तेमाल कर रहे हैं ।कंपनी की तरफ से बताया गया कि इन ग्राहकों के पास इंटरनेट वाले मोबाइल नहीं है। ऐसे में अगर इस मोबाइल को निकाला जाता है तो उन्हें इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी।

जिओ भारत फोन में 123 रुपए हर महीने खर्च कर 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही हर दिन 0.5 जीबी इंटरनेट डाटा यानी कि 14gb इंटरनेट डाटा मिलेगा । इसके लिए एनुअल प्लान के तहत 1234 रुपए खर्च करना पड़ेंगे इसमें 168 जीबी डाटा मिलेगा। लेकिन लोगों के मन में सवाल है कि इस मोबाइल फोन में दूसरी कंपनी के सिम कार्ड चलेंगे या फिर नहीं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिओ के सबसे सस्ते मोबाइल फोन में दूसरी कंपनी के सिम कार्ड नहीं चलेंगे यह जानकारी जिओ की वेबसाइट पर दी गई है।

जिओ के फोन में मिल रहे ये फीचर्स

अगर जियो भारत फोन के अंदर टीचर्स की बात करें तो इसमें यूपीआई पेमेंट का सपोर्ट जिओपे के लिए होगा। यानी जिओपे के माध्यम से पेमेंट भेज पाएंगे। दूसरे यूपीआई बेस्ट एप्स भी मिलेंगे हालांकि इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में कैमरा भी दिया जा रहा है। इसमें एफएम रेडियो का सपोर्ट मिल रहा है साथी 4.5 सेंटीमीटर की टीएफटी डिस्पले और 1000 एमएएच की बैटरी मिल रही है।इस फोन में जो कैमरा दिया जा रहा है वहां 0.3 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इसमें 128GB तक का एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं।