वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर यानी रविवार को खेला जाना है, जानकरी के मुताबिक ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें जबरदस्त खेल दिखा चुकी है इस महा मुकाबले में अब इंडिया के सबसे दमदार क्रिकेटर के एल राहुल को चीयर करने उनकी पत्नी अथिया शेट्टी दिखाई देने वाली है। वो के एल राहुल के साथ अहमदाबाद के होटल में पहुंच चुकी हैं बताया जा रहा है कि वो सेमीफाइनल में नही आई थी ।
ऑस्ट्रेलिया से होगी इंडिया की खिताबी भिड़त
इंडिया 12 साल बाद एक बार फिर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। इंडिया का ये फाइनल मैच आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इंडिया का मुकाबला सबसे कट्टर टीम ऑस्ट्रेलिया से होना है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हैं। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हरा कर फाइनल में अपनी जगह मजबूत की है।
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के साथ के एल राहुल पर भी अब फैंस की नजरे होगी। के एल राहुल इस वर्ल्ड कप में अब तक 10 मैच खेले है। इसके अलावा उन्होंने अभी तक 386 रन बना चुके है। रन के साथ साथ उन्होंने 15 कैच पकड़े है।