यातायात विभाग गणेश कैप मार्ट पर इतना मेहरबान क्यों है ?

Suruchi
Published on:

यह बात समझ के परे है कि जो यातायात विभाग तथा उसकी क्रेन जेल रोड पर दिन भर लोगों के टू व्हीलर उठाती रहती है और उनका चालान बनाती है लेकिन इसी यातायात विभाग की क्रेन कभी भी गणेश कैप मार्ट वाली गली में दिखाई नहीं देती पूरी गली में गणेश कैप मार्ट में आने वाले ग्राहकों की गाड़ियों का कब्जा रहता है एक तरह से देखा जाए तो यहां पर दूसरी गाड़ियां निकल ही नहीं सकती लेकिन यातायात विभाग की क्रेन कभी भी यहां कोई चालान नहीं बनाती और नहीं यहां से गाड़ियां उठाकर ले जाती है ।

सवाल इस बात का उठता है कि उन निर्दोष नागरिकों का क्या कसूर है जो जेल रोड सहित अन्य स्थानों पर अगर कहीं भी पार्किंग में अपनी गाड़ियां लगाते हैं तो उनकी गाड़ियां न केवल उठा ली जाती है बल्कि उनसे भारी-भरकम पैसा भी वसूल किया जाता है लेकिन राजबाड़ा और कृष्ण पुरा जैसे व्यस्ततम इलाके में एक पूरी गली में सैकड़ों गाड़ियां बड़े आराम से रखी जाती है यहां से गुजरने वाले आम नागरिक भी सोचते हैं कि आखिर गणेश कैप मार्ट की ऐसी क्या सेटिंग है कि यहां पर यातायात विभाग की कोई कार्रवाई नहीं होती। बेचारे इस पार से उस पार जाने वाले नागरिक इस बात को लेकर भी नाराज होते हैं कि उनकी गाड़ी निकलने की कोई जगह नहीं है और एक दुकान ने पूरी गली को तबाह कर रखा है ।