प्रीतमलाल दुआ सभागृह की अव्यवस्था से क्यों नाराज है संस्थाओं के आयोजक

Share on:

अर्जुन राठौर

प्रीतमलाल दुआ सभागृह की बिगड़ी हुई व्यवस्था से इंदौर के आयोजक बेहद नाराज है उनकी नाराजगी की पराकाष्ठा यह है कि इंदौर के कमिश्नर  पवन शर्मा को उन्होंने ज्ञापन देकर मांग की है कि उनकी समस्याओं का हल कराया जाए । कमिश्नर से मिलने के लिए पहुंचे सूत्रधार संस्था के सत्यनारायण व्यास लाइब्रेरी के पूर्व संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष जीडी अग्रवाल, वरिष्ठ साहित्यकार अश्विनी कुमार दुबे , संस्था क्षितिज के नंदकिशोर बर्वे और इप्का के विजय दलाल कमिश्नर को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि प्रीतमलाल दुआ सभागृह सार्वजनिक उपयोग की संस्था है और जनसामान्य के लिए इसका उपयोग कायदे कानून के अनुसार किया जाता है।

सत्यनारायण व्यास सेवानिवृत्त वैज्ञानिक है इन्होंने बगैर किसी निजी लाभ के लिए सूत्रधार नामक संस्था बनाई जो कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है अभी तक 294 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं । ज्ञापन में कहा गया कि संस्था की बुकिंग और रिफंड से लेकर तमाम मामलों में बेहद परेशानी आना शुरू हो गई है रिफंड को लेकर भी संस्थाएं परेशान हो रही है । कहा जाता है कि रिफंड कर दिया गया है और खाते में भेजा है लेकिन संस्था को सूचना नहीं मिलती।

Read More : जल्द मार्केट में दस्तक देने वाली है लोगों की ड्रीम कार, इलेक्ट्रिक अवतार में होगी लांच, मिलेंगे ये फीचर्स

आगे कहा गया कि सूत्रधार संस्था ने 18 जून की बुकिंग 3 महीने पहले कराई थी लेकिन उनकी बुकिंग कैंसिल करके कहा गया कि हाल किसी और को दे दिया गया है मजबूरी में यह कार्यक्रम कहीं और करना पड़ा जब यह कहा गया कि संस्था को जून माह में कोई और तारीख दे दी जाए तो वह तारीख भी नहीं दी गई इसी तरह से एक नया नियम या लागू कर दिया गया कि अगर किसी संस्था को तीन कार्यक्रम करना है तो उसे अलग-अलग बार तीनों कार्यक्रमों की बुकिंग कराना पड़ेगी याने एक बार में सिर्फ एक कार्यक्रम की ही बुकिंग हो पाएगी ।

इस ज्ञापन में आगे कहा गया कि व्यवस्थापक के रूप में रीजनल लाइब्रेरियन को प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन वर्तमान रीजनल लाइब्रेरियन का व्यवहार ठीक नहीं है बुकिंग करने से लेकर रिफंड मिलने तक में परेशानी खड़ी होती है और ज्यादा बोलने पर मिलने वाली सुविधाओं को बाधित कर दिया जाता है। ज्ञापन के अंत में कहा गया है कि इंदौर सांस्कृतिक शहर है यहां पर कलाकारों और आयोजकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार हो इसके लिए उचित निर्देश देने का कष्ट करें।