चीते जैसे ‘अच्छे दिनों’ में आखिर क्यों भीगी बिल्ली बन रहा है ‘रुपया’, Dollar के मुकाबले Record गिरावट के बाद पहुंचा 82 के पार

Shivani Rathore
Published on:

भारतीय करेंसी रुपया (Rupee) अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले लगातार गिरता ही जा रहा है। आज सुबह-सुबह भारतीय करेंसी रुपए में रिकार्ड तोड़ गिरावट दर्ज होने के बाद रुपया भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में पहली बार 82 रुपए के पार निकल गया है। सरकार के विकास और वैश्विक अर्थव्यवस्था में ऊंचाई के दावे रुपए के इस तरह से रिकार्ड तोड़ गिरावट के बाद खोखले साबित हो रहे हैं।

Also Read-Delhi-पंजाब-हैदराबाद में 35 ठिकानों पर ED के छापे, राजधानी के शराब घोटाले के मामले में हुई कार्यवाही, Kejriwal ने बताया गंदी राजनीति

20 जुलाई 2022 को 80 का लेवल किया था पार

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपए में गिरावट बीते लम्बे समय से लगातार जारी है। इस वर्ष 2022 में यह गिरावट सबसे ज्यादा दर्ज की गई है। रुपए ने 20 जुलाई 2022 को डॉलर के मुकाबले 80 का लेवल पार किया था, जबकि 23 सितंबर 2022 को डॉलर के मुकाबले 81 का लेवल पार कर लिया था।
डॉलर इंडेक्‍स में मजबूती के चलते बाकि सभी देशों की करेंसियों पर विशेष दबाव बना है, जिससे लगभग सभी करेंसियों में गिरावट दर्ज की जा रही है।

Also Read-नहीं रहे वरिष्ठ अभिनेता अरुण बाली, 79 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हुआ

बढ़ेगी महंगाई

भारतीय करेंसी रुपए में डॉलर के मुकाबले आयी इस रिकार्ड तोड़ गिरावट के बाद अर्थव्यवस्था के जानकार देश में महंगाई बढ़ने के संकेत दे रहे हैं। जानकारों के अनुसार रुपये में आई इस रिकार्ड तोड़ गिरावट से सरकार का इम्‍पोर्ट बिल बढ़ जाएगा जिससे इम्‍पोर्ट के बदले पहले से कहीं ज्‍यादा डॉलर देने होंगे। इम्पोर्ट में बढ़ोतरी का असर सीधे-सीधे आयात किए जाने वाले सामानों पर पड़ेगा और महंगाई में वृध्दि अस्तित्व में आएगी।