नौतपा में भी मध्यप्रदेश में क्यों हो रही बारिश, तीसरे दिन भी कई जगह बरसे बादल, कब दस्तक देगा मानसून?

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है ।नौतपा लगने के बाद भी कहीं ना कहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मध्य प्रदेश में बे मौसम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को नौगांव, दमोह, खजुराहो, शिवानी, सतना, इंदौर समेत कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई थी। इनमें कई जिलों में बारिश भी देखने को मिली है। मई के आखिरी दिनों में भी मौसम का इसी तरह बने रहने की संभावना है। ऐसे में मौसम में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

एमपी के ये शहर सबसे गर्म
मध्य प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। भोपाल में जहां तापमान 39.6 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री, जबलपुर में 38.6°,तापमान दर्ज किया गया है ।जबकि बात अगर नौगांव की करें तो यहां पर देश के 10 गर्म शहरों में सातवें स्थान पर जबकि ग्वालियर दसवें स्थान पर रहा है। लगातार बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ऐसे में रविवार को भी मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है।

28 मई को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश में रविवार को कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है जिन जिलों में तेज गरज चमक के साथ बारिश होगी उनमें भोपाल, रीवा, नर्मदापुरम, ग्वालियर, निवाड़ी, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ समेत कई जिले शामिल है।

एमपी में इतने जून को दस्तक देगा मानसून

वही मध्य प्रदेश में मानसून की बात करें तो 18 से 20 जून के बीच 10 तक देगा ये जून के आखिरी सप्ताह में एक्टिव होने की संभावना है ।मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के 63% हिस्से में सामान्य से कम बारिश को लेकर संभावना जताई गई है। इनमें इंदौर, ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभागों के कुल 33 जिले शामिल है। इन जिलों में सामान्य से 10% या उससे कम बारिश होने की संभावना है। जबकि जबलपुर नर्मदा पुरम भोपाल शहडोल समेत 19 जिलों में नॉर्मल बारिश होगी वही इन जिलों में छन्नो से 104% तक बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश की सामान्य बारिश एवरेज 37.3 इंच है। पिछले साल प्रदेश में 46 इंच पानी गिरा था।

Also Read – 10 महीने बाद फिर प्ले-स्टोर पर हुई BGMI की एंट्री, जानिए कब से खेला जा सकेगा

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस बार प्रदेश में कहीं भी सूखे जैसे हालात नहीं होंगे पिछले साल भोपाल में करीब 75 इंच बारिश दर्ज की गई थी। इस बार सभी जिलों में बारिश अच्छी होने की संभावना है। इस बार भोपाल में सबसे अधिक बारिश होगी जबकि कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जाएगी। वही मध्य प्रदेश के अन्य चार जिलों की बात करें तो यहां पर बहुत कम बारिश देखने को मिलेगी जिम धार रीवा झाबुआ और अलीराजपुर शामिल थे। इसके अलावा 40 इंच से कम बारिश वाले जिले में मुरैना ग्वालियर दतिया सिंगरौली टीकमगढ़ बड़वानी सतना और कटनी शामिल थे।