Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए है। ED ने कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। हालाँकि अब सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया है। जेल से बाहर आते ही अरविंद केजरीवाल ने आज दक्षिणी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार सहीराम पहलवान के समर्थन में एक रोड शो किया। इस दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे।
शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी कार्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस को भी संबोधित किया। केजरीवाल ने दावा किया है कि 4 जून को मोदी सरकार नहीं बन रही है। केजरीवाल ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने जेल में रहने के बाद भी अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया?
केजरीवाल ने कहा, ‘अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री का दावेदार कौन हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में ये योगीजी को निपटाएंगे, उसके बाद मोदी जी के सबसे खास अमित शाह जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।’
केजरीवाल ने कहा कि मेरे और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जिस तरह से साजिश रची गई, अब उसका पर्दाफाश हो चुका है। उन्होंने सोचा कि केस लगा दो, जेल में डाल दो तो इस्तीफा दे देंगे और फिर सरकार गिरा देंगे। उनके इस खतरनाक इरादे को भांपकर ही मैंने ठान लिया कि मैं इनके ट्रैप में फंसने वाला नहीं हूं। अगर जनतंत्र को जेल में डालोगे तो मैं जेल से सरकार चलाऊंगा। हेमंत सोरेन जी को भी इस्तीफा नहीं देना चाहिए था।
केजरीवाल ने कहा, मुझे पद का लालच नहीं। दिल्ली में जब पहली बार सरकार बनाई थी तो 49 दिनों के बाद ही इस्तीफा दे दिया था। मेरा मकसद मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनना नहीं, देश के लोकतंत्र की रक्षा करना, देशवासियों की सेवा करना और अपने देश की तरक्की करना है। हमारी पार्टी बहुत छोटी-सी है, लेकिन सरकार इतनी छोटी सी पार्टी से डरती है, इसे कुचलना चाहती है। केजरीवाल ने दावा किया कि एनडीए को इस चुनाव में केवल 220-230 सीटें आ रही हैं।