जीतू पटवारी ने क्यों कहा- रावण और कंस को भी हुआ था ऐसा ही अहंकार, कमलनाथ से माफी मांगे CM शिवराज

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी है और राजनीतिक हलचल भी देखने को मिल रही है। विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी लगातार अपने बयानों लेकर सुर्खियों में बने हुए है। अब एक बार फिर जीतू पटवारी ने वीडियो जारी कर बड़ा बयां दिया है।

दरअसल, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को छिंदवाड़ा में मंच से जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और कमलनाथ के अंत की बात कही थी। अब इसपर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का बयान सामने आया है। जीतू पटवारी ने कहा कि, शिवराज जी मैं आपके कमलनाथ जी पर दिए बयान की घोर निंदा करता हूं। आपको कमलनाथ जी से माफी मांगनी चाहिए।

Also Read – चुनाव से पहले कमलनाथ का बड़ा दांव, 500 में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रुपए महीना देने का किया ऐलान

जीतू पटवारी ने कहा, आदरणीय शिवराज जी छिंदवाड़ा में आपका जिस प्रकार का उद्बोधन आया कि कांग्रेस और कमलनाथ का अंत करना है। यह सत्ता के मद का भाव आपसे पहले भी कई सत्ताधारीयों को रहा है। रामायण काल में रावण को हुआ था। कृष्ण काल में कंस को हुआ था, कई तानाशाहों में सत्ता की एकतरफा हवस ने इस तरीके के भाव बनाए हैं, लेकिन भारत की सभ्यता और संस्कृति इस तरीके के भाव की अनुमति नहीं देते है। चार बार के मुख्यमंत्री का ऐसा वकतव्य नहीं होना चाहिए। आपसे निवेदन है कि इस तरीके के वक्तव्य के लिए आपको प्रदेश की जनता और कमलनाथ जी से माफी मांगना चाहिए।