कौन होगा IPL और बिहार का ‘किंग’? 10 नवंबर को होगा फाइनल

Mohit
Updated on:

नई दिल्ली। कोरोना काल के बीच क्रिकेट प्रेमियों का आईपीएल 2020 और बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं आज बिहार चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारिखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12ः30 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।

इस प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयुक्त ने मतदान की तारिखों के साथ ही फैसले की तारिख का भी ऐलान किया है। चुनाव आयुक्त के अनुसार इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के फैसले 10 नवंबर को आएंगे। वहीं इत्तेफाक से इसी दिन आईपीएल का भी फाइनल मैच होना है। ऐसे में अब देखना होगा कि 10 नवंबर को आईपीएल और चुनाव में किसकी होती है जीत।

बता दें कि कोरोना संकट के बीच आईपीएल 2020 का आयोजन इस बार यूएई में किया गया है। आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से ही हो चुकी है। बीसीसीआई के मुताबिक आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाना है। यह पहली बार है जब आईपीएल का फाइनल रविवार की जगह मंगलवार को खेला जाएगा।

वहीं बिहार चुनाव की बारे में बताए तो इस बार बिहार में तीन चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में 71 सीटों के लिए, दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान होंगे। वहीं तीसरे चरण के लिए 78 सीटों पर मतदान होंगे। बिहार में पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होंगे। दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को होंगे। इसके साथ ही 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।