मध्यप्रदेश में अब महिला शहर कांग्रेस की टीम में बदलाव की हलचल तेज होती दिखाई दे रही है. ख़बरों के अनुसार, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने संगठन में मजबूती लाने के लिए बदलाव के अभियान की शुरुआत भोपाल और इन्द्रे से ही करने की तयारी में हैं. वहीं भोपाल और इंदौर में सबसे पहले महिला अध्यक्ष का पद किसी नए चेहरे को सौंपा जा सकता है.
इंदौर शहर में जहां शोभा ओझा समर्थक शशि यादव का पदमुक्त होना लगभग तय माना जा रहा है, वहीं भोपाल जिलाध्यक्ष संतोष कंसाना अपना पद बचा पाएंगी या नहीं इसका फैसला भी कुछ ही दिनों में हो जाएगा। वहीं, इस शहर अध्यक्ष पद के लिए और भी कई नाम सामने आए हैं जिनमें अर्चना जायसवाल की कट्टर समर्थक बताई जा रही है. इनमें वर्तमान अध्यक्ष पद पर आसीन रीता डोंगरे के साथ ही साधना भंडारी, शशि हाडा, और पूर्व महिला अध्यक्ष शर्मिला धौलपुरे मुख्य रूप से शामिल है.
बता दें कि पूर्व में जब अर्चना जायसवाल ने प्रदेश की कमान संभाली थी तो उन्होंने शर्मिला धौलपुरे को शहर में महिलाओं का नेतृत्व सौंपा था. ऐसे में उनकी दावेदारी बाकी महिला नेत्रियों से आगे मानी जा रही है. बहरहाल अब देखना होगा कि इन चारों महिला नेत्रियों में से किसके सिर पर ताज सजता है.