कोरना वैक्सीन आने के बाद दुनियाभर में कोरोना महामारी के मामले लगातार कम होते नजर आए है। लेकिन कोरोना के नए नए वैरिएंट लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर सरकार अभी से चिंतित हो गई है। वहीं इन सबको देखते हुए भारत में वैक्सीनेशन अभियान काफी तेजी से चलाया जा रहा है। लेकिन अभी हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिर से कोरोना संक्रमण की चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले समय में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट पूरी दुनिया में बहुत तेजी से फैलेगा।
बताया गया है कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट अब लगभग 100 देशों में मौजूद है। आने वाले महीनों में डेल्टा वैरिएंट वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामले बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होगा। क्योंकि डेल्टा वैरिएंट अत्यधिक संक्रामक है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना महामारी को लेकर WHO ने कहा है कि 96 देशों ने डेल्टा वैरिएंट के मामलों की सूचना दी है, लेकिन यह आंकड़ा कम है। इसकी वजह यह है कि कई जगहों पर इस वेरिएंट की पहचान करने के लिए पर्याप्त तकनीकि नहीं है। वहीं कोरोना को लेकर लापरवाही करने वाले देशों को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फटकार भी लगाई है।
आगे WHO ने बताया है कि कई देश इस प्रकार के संक्रमण के लिए खुद जिम्मेदार हैं। पिछले हफ्ते, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट अब तक पहचाने गए वैरिएंट का सबसे अधिक संक्रामक स्वरूप है। खासकर जिन लोगों को टीका नहीं लगा है, उनके बीच ये तेजी से फैल रहा है। वहीं आज विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने साप्ताहिक कोरोना अपडेट में बताया है कि डेल्टा वैरिएंट अब तक 96 देशों में पाया गया है। पिछले सप्ताह तक 85 देशों में डेल्टा वैरिएंट था। एक हफ्ते के अंदर कोरोना का यह स्ट्रेन 11 देशों में पहुंच चुका है। कोरोना का यह म्यूटैंट सबसे पहले भारत में पाया गया था।