WHO की चेतावनी, कोरोना से हो सकती है 20 लाख मौत

Share on:

नई दिल्ली। आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से झूंझ रही है। ऐसे में भारत में कोरोना वायरस के रोजाना बढ़ते मरीजों का आंकड़ा चैकाने वाला है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच सकता है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के इतने महीनों से कहर ढाने के बाद भी अभी तक लोगोें तक कोरोना की वैक्सीन नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में डब्ल्यूएचओ की भविष्यवाणी सच भी हो सकती है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि एक सफल वैक्सीन मिलने और व्यापक स्तर पर लोगों को वैक्सीन दिए जाने से पहले कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच सकता है।

गौरतलब है कि अब तक दुनिया में कोरोना वायरस के मामले 3 करोड़ 27 लाख से अधिक हो चुके हैं। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना से 20 लाख लोगों के मरने की बात एक प्रोग्राम के दौरान कही है। इस दौरान माइक रयान ने बताया कि अब तक कोरोना वायरस को आए को 9 महीने बीत चुके हैं।

इस दौरान अब तक कुल 9.93 लाख लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा अलग अलग देशों में कोरोना के कारण हुई मौतों का आंकड़ा बताते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक 2 लाख 8 हजार से अधिक, भारत में 93 हजार से अधिक, ब्राजील में एक लाख 40 हजार से अधिक और रूस में 20 हजार से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं।