इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की गाड़ी का चालान कट गया 15 सो रुपए जुर्माना लगा और मजे की बात यह है कि यह घटना भी इंदौर की नहीं बल्कि खंडवा की है अब खंडवा जैसी जगह में इंदौर के सांसद की गाड़ी का चालान काटना कोई मामूली घटना नहीं है लेकिन चालान काटने वाले ट्रैफिक सूबेदार देवेंद्र सिंह परिहार की हिम्मत की दाद देना पड़ेगी जिन्होंने सांसद की गाड़ी का चालान काट दिया ।
चालान किस आधार पर कटा यह भी जानना जरूरी है एक तो गाड़ी में हूटर लगा था दूसरा गाड़ी रॉन्ग पार्किंग में खड़ी हुई थी इसके अलावा सांसद की नेम प्लेट भी गाड़ी में लगी हुई थी इन तीनों आधार पर आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चालान काट दिया गया ।
चालान काटने के बाद लालवानी समर्थक जरूर गुस्सा हुए लेकिन शंकर लालवानी ने बेहद संयम बरतते हुए अपने एक साथी की बाइक बुलाई ओर उस पर बैठकर रवाना हो गए देवेंद्र सिंह परिहार पिछले दिनों भी कई कारणों से चर्चा का विषय रहे हैं कमलनाथ सरकार के जमाने में उन्होंने भाजपा के एक विधायक की गाड़ी का चालान काट दिया था जिस पर लिखा था मैं भी चौकीदार हूं इसके बाद विधायक ने इनका तबादला करा दिया यानी देवेंद्र सिंह परिहार नियम कानून कायदे को लेकर बेहद सख्त मिजाज आदमी है और वे किसी के दबाव में नहीं आते हैं इस बात को उन्होंने साबित कर दिया है