भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। अश्विन ने अपने करियर में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस फैसले को लेकर वह काफी भावुक दिखे। आइए जानते हैं, अश्विन ने संन्यास के वक्त किस-किस खिलाड़ी का नाम लिया और उनका करियर कैसा रहा।
अश्विन ने किया सन्यास का ऐलान
ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अपने संन्यास के फैसले का खुलासा किया और कहा, “यह मेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आखिरी दिन है। मैं अब क्लब स्तर पर क्रिकेट खेलने का विचार कर रहा हूं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में अब मेरे पास कुछ नहीं बचा है।”
टीम इंडिया के अपने खास दोस्तों को किया याद
अश्विन ने अपने करियर में साथ खेलने वाले कई खिलाड़ियों का उल्लेख किया, जिनके साथ उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कई यादगार पल बिताए। उन्होंने विशेष रूप से भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों का नाम लिया, जिनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं। उन्होंने कहा, “इन सभी ने मेरी गेंदों पर कई शानदार कैच पकड़े, और ये पल मेरे लिए हमेशा खास रहेंगे।”
R Ashwin, the last among the OGshttps://t.co/sMjCQNtFKR #AUSvIND pic.twitter.com/Y6SZQ2TpwP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 18, 2024
BCCI का किया धन्यवाद
अश्विन ने बीसीसीआई को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें भारतीय क्रिकेट के लिए खेलने का मौका दिया। इस भावुक अवसर पर अश्विन ने कहा कि वह किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाएंगे, क्योंकि यह उनके लिए एक बहुत ही इमोशनल पल था।
कैसा रहा हैं अश्विन का करियर रिकॉर्ड
R Ashwin ends his Test career among the best in the game 💪#AUSvIND pic.twitter.com/CnydKzBgEc
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 18, 2024
आर अश्विन ने अपने करियर में भारत के लिए कुल 287 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 765 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 106 मैचों में 537 विकेट, वनडे क्रिकेट में 116 मैचों में 156 विकेट और टी20 में 65 मैचों में 72 विकेट लिए। अश्विन भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं और वे भारतीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिनसे आगे केवल अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं।