UP में ब्लैक के बाद अब व्हाइट फंगस की दस्तक, इतने मरीज हुए संक्रमित

Share on:

देश में अभी भी कोरोना से ही पीछा नहीं छूटा था इस बीच एक और संक्रमण तेज़ी से फैलता जा रहा है, इतना ही नहीं इस संक्रमण के नए ने प्रकार भी सामने आ रहे है। ऐसे में बिहार और मप्र के बाद बाद उत्तरप्रदेश में भी ब्लैक फंगस नाम के संक्रमण ने अपना कदम रखा दिया था, लेकिन अब यहां व्हाइट फंगस के भी मरीज सामने आ रहे है.

बता दें कि यूपी के गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में 3 मरीजों में व्हाइट फंगस की पुष्टि की जा चुकी है, और इन मरीजों के सैंपल को जांच के लिए लैब में हेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट 72 से 96 घंटे के बीच आएगी।

व्हाइट फंगस यानि कि कैंडिडोसिस मुख्यतः फेफड़ों को अपना शिकार बनाता है, और डॉक्टर्स का भी करहना है कि समय रहते इस संक्रमण का ीालज जरुरी है वरना मरीज की मौत होने का खतरा बढ़ जाता है। बता दें कि यह व्हाईट फंगस संक्रमण केवल फेफड़ो को ही नहीं बल्कि त्वचा, नाखून, मुंह के अंदरूनी भाग, आमाशय और आंत, किडनी, गुप्तांग और ब्रेन को भी संक्रमित कर सकता है।

डॉक्टर्स ने बताया है कि व्हाइट फंगस की चपेट में आने वाले तीनो मरीज कोरोना के भी शिकार है और इन 3 मरीजों का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज में ही हो रहा है और दवाई भी शुरू की जा चुकी है।