MP News: बारिश के मौसम में लोग घूमने फिरने का काफी ज्यादा शौक रखते हैं। ऐसे में अब भोपाल स्थित वन विहार नेशनल पार्क में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन में सफेद ही रहना रहा है। बता दें कि, आसपास के क्षेत्र में सफेद हिरण लोगों को देखने को नहीं मिले हैं। ऐसे में यह आकर्षण का केंद्र लोगों के लिए होने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार सतना जिले में स्थित मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी से सफेद हिरण भोपाल लाने की तैयारी चल रही है। वहीं इस सफेद हीरोइन को लाने को लेकर वन विहार नेशनल पार्क से अधिकारियों का कहना है कि इससे पर्यटन बढ़ेगा पहले लोगों ने इस तरह के हिरण को नहीं देखा है। ऐसे में लोगों के लिए यह नया अनुभव होने वाला है।
इस विषय में जानकारी देते हुए पार्क प्रबंधन ने बताया है कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से पत्राचार किया है। जैसे ही वहां से अनुमति प्राप्त हो जाती है इसके बाद सफेद हिरण को लाने की योजना बनाई जाएगी। फिलहाल अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि, मुकुंदपुर सफारी में भी सफेद हिरण हैं। सेवानिवृत्त आइएफएस आरजी सोनी बताते हैं कि जैसे सफेद बाघ होते हैं। उस तरह ही हारमोंस के कारण हिरण के कलर में भी बदलाव आ जाता है।