मुम्बई, मई, 7, 2021। एशिया के प्रमुख फ़िल्म, कम्युनिकेशन और क्रिएटिव आर्ट्स संस्थान व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल (डब्ल्यूडब्ल्यूआई) ने अपने अगस्त 2021 कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा के तीसरे राउंड की तारीखों की घोषणा कर दी है।
डब्ल्यूडब्लईआई अपने फुल टाइम स्नातक, स्नातकोत्तर तथा डिप्लोमा कोर्सेस के लिए फ़िल्म तथा मीडिया क्षेत्र में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इन कोर्सेस में फिल्ममेकिंग, एक्टिंग, एनिमेशन व गेम डिजाइन, मीडिया तथा कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, म्यूजिक, विजुअल कम्युनिकेशन डिजाइन तथा इवेंट मैनेजमेंट शामिल हैं। इन कोर्सेस की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 मई, 2021 है। प्रवेश परीक्षाएं 26-29 मई 2021 को होंगी।
प्रवेश परीक्षाएं जिन कार्यक्रमों/पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित होंगी, उनमें शामिल हैं- बीएसई/बीए फिल्ममेकिंग विथ स्पेशलाइजेशन (सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन, एडिटिंग, प्रोड्यूसिंग, प्रोडक्शन डिजाइन, साउंड रिकॉर्डिंग एवं डिजाइन तथा वीएफएक्स); एमए इन फिल्ममेकिंग विथ स्पेशलाइजेशन (सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन, एडिटिंग, प्रोड्यूसिंग, प्रोडक्शन डिजाइन, साउंड रिकॉर्डिंग एवं डिजाइन तथा वीएफएक्स); बीए स्क्रीनराइटिंग; इंटीग्रेटेड बीएसई/बीए+पीजी डिप्लोमा इन एनिमेशन विथ स्पेशलाइजेशन्स (2डी एनिमेशन, 3डी एनिमेशन, कॉमिक बुक डिजाइन, गेम डिज़ाइन तथा प्रीविजुअलाइजेशन); इंटीग्रेटेड बीएसई/बीए+पीजी डिप्लोमा इन गेम डिजाइन; बीए इन एक्टिंग; बीए इन फैशन डिजाइन; एम ए इन कॉस्ट्यूम डिज़ाइन; इंटीग्रेटेड बीए+पीजी डिप्लोमा इन विजुअल कम्युनिकेशन डिजाइन; बीए इन म्यूजिक प्रोडक्शन एंड कॉम्पोजिशन; बीबीए इन मीडिया एंड कम्युनिकेशन; एमबीए इन मीडिया एंड इंटरटेनमेंट; बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट; एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट एंड एक्सपेरिएंशल मार्केटिंग; एडवांस डिप्लोमा इन स्क्रीनराइटिंग; एडवांस डिप्लोमा इन एक्टिंग तथा डिप्लोमा इन स्क्रीनराइटिंग।
डब्ल्यूडब्ल्यूआई भारत के दो अग्रणी अकादमिक संस्थानों: राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूथ डेवलपमेंट (आरजीएनआईवायडी) तथा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) से मान्यताप्राप्त स्नातक, स्नातकोत्तर तथा डिप्लोमा की पेशकश करता है। उल्लेखनीय है कि आरजीएनआईवायडी के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूआई ने हाल ही में आगे के अकादमिक उत्कृष्टता के लिए एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए हैं। वहीं टीआईएसएस प्रोफेशनल सोशल वर्क एजुकेशन के लिए एशिया के सबसे पुराने संस्थान के रूप में पहचान रखता है।
यह सभी परीक्षाएं आवेदकों की सुरक्षा को सुनिशिचत करने के लिए ऑनलाइन ही आयोजित की जाएंगी।