राखी खरीदते समय जरूर रखे इन बातों का ख्याल, वरना हो सकता है ये अपशगुन

Share on:

रक्षाबंधन का त्यौहार सभी भाई बहनों के लिए एक पवित्र और अटूट त्यौहार होता है। प्राचीन काल से चला आ रहा ये त्यौहार इस साल 3 अगस्त को आने जा रहा है। इस दिन सभी भाई बहन अपने रिश्तों की डोर को और ज्यादा मजूबत बना देते हैं। इस बार 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है। इस पर्व के लिए बहन राखी और गिफ्ट्स की शॉपिंग करती है लेकिन इस बार आपको बहुत ज्यादा की आवर्श्यकता है। आपको बता दे, राखी खरीदते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है। मान्यता है कि कुछ खास किस्म की राखियां भाई के कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए, इससे अशुभ फल मिलता है। तो चलिए जानते हैं उन बातों के बारे में –

इन बातों का ध्यान जरूर रखें –

आपको बता दे, ऐसा कहा जाता है कि बहनों को अपने भाई की कलाई पर काले रंग की राखी कभी नहीं बांधनी चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है। वहीं शास्त्रों के मुताबिक काले रंग का संबंध शनि देव से है इस कारण काली राखी कभी न ले।

साथी ही आपको बता दे, रक्षाबंधन पर बहन भाई की कलाई पर खंडित राखी बांधती है तो वह अशुभ माना जाता हैं। इसलिए राखी पूरी साबुत होना चाहिए इस बात का ध्यान रखे।

वहीं बहनों को भाई की कलाई पर प्लास्टिक की राखियों को भूल से भी नहीं बांधना चाहिए। प्लास्टिक अशुद्ध चीजों से बनता है। साथ ही राखी खरीदते वक्त डिजाइन या अशुभ चिन्हों का ध्यान देना चाहिए।

कहा जाता है भाई की कलाई पर भगवान वाली राखी भूल से भी नहीं बांधनी चाहिए। इसके पीछे का कारण यह है कि अगर राखी खुलकर जमीन पर गिर जाती है और किसी के पैरों पर पड़ती है तो आपको और भाई दोनों को पाप लगता है।