Interesting Gk Question: महिलाओं का वो ऐसा कौन सा अंग है, जिसे खाया जाता है? 99% लोग नहीं जानते इसका जवाब

Simran Vaidya
Published on:

Interesting Gk Question: आज का दौर प्रतियोगिता का दौर हैं। जिसमें हर व्यक्ति चाहता हैं कि वह अपने ज्ञान के चलते किसी भी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा अथवा किसी भी बड़ी कंपनी में जॉब पा सकें। लेकिन ज्ञान की कमी के चलते अधिकांश युवा इस रेस में पीछे रह जाते हैं। वहीं जैसा की आप सभी जानते हैं की आज का समय प्रतियोगिता का समय हैं जिसमें अधिकांश युवा गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी में जुटे हुए हैं। जिसके लिए उन्हें काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। वे लोग इसकी तैयारी में रात दिन एक कर देते हैं। साथ ही कई लोग तो कोचिंग जाकर इसकी प्रिपरेशन करते हैं तो कुछ घर पर ही एकांत भाव से और पूरी एकाग्रता के साथ मन लगाकर इसकी अच्छे से तैयारी करते हैं। वही यदि आप भी उनमें से एक हैं और अपने करेंट अफेयर को और भी ज्यादा प्रगाढ़ करना चाहते हैं तो हम आपसे कुछ ऐसे प्रश्न पूछेंगे जिनके उत्तर आपको पता होने चाहिए।

वहीं इसके लिए आपको करेंट अफेयर और इंट्रेस्टिंग जनरल नॉलेज से संबंधित सवालों को पढ़ना और इन्हें याद रखना चाहिए। वहीं जो छात्र किसी भी प्रकार की प्रोफेशनल स्टडी या फिर नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। उनसे हमारा केवल यही कहना हैं कि अपने ज्ञान के विस्तार करने हेतु आपको ज्यादा से ज्यादा बुक रीडिंग्स, ऑनलाइन पजल सॉल्विंग, सोशल मीडिया पर इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन पढ़ना,ऑनलाइन क्वेश्चन सॉल्व करना, जनरल नॉलेज के सवाल पढ़ते हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य आपको नई-नई जानकारियों और करेंट अफेयर्स से मिलवाना होता हैं, तभी जाके हम उच्चस्तर का ज्ञान प्राप्त क्र सकते हैं। इससे आप ज्यादा से ज्यादा ज्ञान बढ़ेगा साथ ही प्रगाढ़ भी होगा

Interesting Gk Question: महिलाओं का वो ऐसा कौन सा अंग है, जिसे खाया जाता है? 99% लोग नहीं जानते इसका जवाब

इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है।

सवाल– वह क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
उत्तर : परछाई ।

सवाल : वह क्या है, जो आने वाला होता है, जिसका इंतजार सभी करते है, लेकिन वो कभी आता नहीं है?
उत्तर : कल ।

सवाल– ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी भी धरती पर पैर नहीं रखता है?
उत्तर : हरियल एक ऐसा पक्षी है, जो अपना पैर कभी भी धरती पर नहीं रखता है ।

सवाल– वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता?
उत्तर : सूरज ।

सवाल– कौन सा फल बाजार में नहीं मिलता है?
उत्तर : मेहनत का फल ।

सवाल– वह कौन सी चीज है, जिसे औरते साल में एक ही बार खरीदती हैं?
उत्तर : राखी ।

सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है?
उत्तर : डांट-फटकार ।

सवाल– ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?
उत्तर : ऑक्टोपस

सवाल– वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में नहीं देख पाते हैं ?
उत्तर : “अंधेरे” को हम दिन की रोशनी में नहीं देख सकते हैं ।

सवाल– भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कहाँ स्थित है?
उत्तर : देहरादून ।

सवाल– वह क्या है जो हमेशा आपके सामने होता है लेकिन देखा नहीं जा सकता?
उत्तर : भविष्य ।

सवाल– लड़की की कौन-सी चीज सिर्फ रात को ही दिखाई देती है?
उत्तर : परछाई ।

सवाल : कौन सा पक्षी तेज उड़ सकता है मगर अपने पैरों पर चल नहीं सकता?
उत्तर : चमगादड़

सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक ही वक्त में किसी को दे भी सकते हैं और अपने पास भी रख सकतें हैं?
उत्तर : जुबान, ऐसी चीज है जिसे आप किसी को दे सकते हैं और अपने पास भी रख सकते हैं ।

सवाल 1 का जवाब-लेडी फिंगर ।