कौन कौन से नाम शामिल है वरुण-नताशा की शादी की गेस्ट लिस्ट में

Rishabh
Published on:

बॉलीवुड डायरेक्टर के बेटे वरुण धवन की शादी काफी चर्चा का विषय बानी हुयी है। एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द ही शादी के बंधन में बँधने जा रहे है। वरुण और नताशा की शादी की तैयारी बड़े जोरो शोरो से जारी है, बता दे की आज 23 जनवरी के दिन संगीत सेरेमनी का फंक्शन है और कल यानि 24 जनवरी को शादी का फंक्शन है। शादी का फंक्शन महाराष्ट्र के अलीबाग में रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार नताशा दलाल, उनका परिवार पहले ही वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। साथ ही वरुण के घर वाले उनके पित डेविड धवन, माँ और उनकी दादी करुणा धवन सहित फैमिली मेंबर भी अलीबाग में ही हैं। सभी को उस घडी का बेसब्री से इंतजार है, जब वरुण और नताशा शादी के बंधन में एक दूसरे के साथ बँधेगे।

वरुण धवन की शादी काफी चर्चा में बानी हुयी है,हर किसी की नजर वरुण-नताशा की शादी पर टिकी हुई है। सभी लोग शादी की गेस्ट लिस्ट जाने के लिए बेक़रार है क्योकि कोरोना वाइरस के कारण इस बार शादी में काफी कम लोगो को आमंत्रित किया गया है, जिससे यह देखना है कि किस स्टार को इस शादी में बुलाया गया है। फ़िलहाल तो बताया जा रहा है कि वरुण और नताशा की शादी में कुल 50 लोग ही शामिल होंगे, जिनमें परिवार, करीबी, दोस्त और इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स के नाम शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वरुण धवन की शादी में सलमान खान, शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर के शामिल होने की खबरें सामने आई थीं. जिसके बाद सिद्धार्थ को वरुण-नताशा के वेडिंग वेन्यू के बाहर स्पॉट भी किया गया है। लेकिन एक खबर ये भी है कि शादी में गेस्ट लिस्ट में गोविन्दा और बच्चन परिवार का नाम शामिल नहीं है, जो कि सस्पेंस का विषय है।

बीते कुछ दिनों से गोविन्दा और डेविड धवन के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है, लेकिन गोविंदा ने डेविड धवन के साथ एक दो नहीं बल्कि 28 फिल्मों में काम किया है लेकिन इसके बाद भी इनका नाम गेस्ट लिस्ट में नहीं है। इसके अलावा इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग जैसे मनीष मल्होत्रा को भी वरुण-नताशा की शादी में आमंत्रित किया गया है साथ ही करण जौहर और शंशांक खेतान भी वरुण-नताशा की शादी में शामिल होंगे।