बीजापुर: 11 लाख के इनामी सहित 9 नक्सलियों का सरेंडर
पुलवामा हमला: NIA ने दर्ज किया केस
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 26 फरवरी को सुनवाई
आतंक के खिलाफ भारत को सऊदी अरब का मिला साथ
जम्मू- कश्मीर: राजौरी में फिर पाकिस्तान ने तोडा सीजफायर
आज फिर रॉबर्ट वाड्रा की ईडी में पेशी
SC से अनिल अंबानी को झटका, पैसे लौटाओं वरना जेल जाओ
मप्र: विधानसभा में आज पेश होगा 77 हजार करोड़ का लेखानुदान
जीएसटी काउंसिल की आज अहम बैठक
बाइक चलाते वक्त ब्रेक पर पैर रखने से होता है, यह खतरनाक नुकसान
Posted on: 22 Jun 2018 05:41 by Lokandra sharma
आज लगभग हर व्यक्ति बाइक चलाता है. मगर आए दिन हम बाइक चलाते वक्त कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसका काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. दरअसल लगातार ब्रेक पर पैर रखने से ब्रेक लूज हो जाते हैं. यहां तक की इससे ब्रेक खराब भी हो सकते हैं. ये गलती इतनी सामान्य है कि अधिकतर लोग इसे दोहराते हैं.
दरअसल, बाइक ड्राइविंग के दौरान कई लोगों की यह आदत होती है कि वे अपना पैर ब्रेक पर रख लेते हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि पैर ब्रेक पर हल्का सा रखा है. जिससे लोगों को लगता है, गाड़ी पर इसका कोई असर नहीं होगा. जबकि ऐसा सोचना पूरी तरह गलत होता है. इससे गाड़ी के ब्रेक शू खराब होने का नुकसान होता है.
यह होते हैं नुकसान
बाइक के जानकार का मानना है कि ब्रेक पर लगातार पैर रखने से ब्रेक शू गर्म होते हैं और उसकी ग्रिप टायर पर ढीली हो जाती है. जिसके चलते ब्रेक लूज हो जाते हैं.
जब बाइक की सर्विस होती है तब ब्रेक बढ़िया काम करते हैं, लेकिन महीनेभर बाद ही वो लूज होने लगते हैं. इसका कारण ब्रेक पर पैर रखकर गाड़ी चलाना.
जब हम ब्रेक पर पैर रखते हैं तब वो थोड़ा सा दब जाता है और पूरी ड्राइविंग के दौरान दबा हुआ रहता है। ऐसे में कई बार बाइक कंट्रोल भी नहीं होती.