Indore News : जब ऑटो की ड्राइविंग सीट पर बैठे मंत्री सिलावट

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : मंत्री श्री तुलसी सिलावट आज इंदौर में उस ऑटो की ड्राइविंग सीट पर स्वयं बैठे जिसके चालक ने टीकाकरण करा लिया है और अपना प्रमाण पत्र ऑटो में चस्पा भी किया है। इंदौर में ऑटो यूनियन ने तय किया है कि सभी सदस्य अपना टीकाकरण कराएंगे और अपना प्रमाण पत्र भी वाहन में चस्पा करेंगे।

बैठक में विशेष तौर पर मौजूद रहे प्रभारी मंत्री प्रीतम लाल दुआ सभागृह में आज इंदौर में टीकाकरण अभियान में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में दूध विक्रेता संघ,ऑटो मोबाइल डीलर,ऑटो रिक्शा संघ,रेडीमेड कपड़ा विक्रेता संघ, आर्किटेक्चर, बैंक एसोसिएशन, छावनी व्यापारी एसोसिएशन, इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे बैठक में विशेष तौर पर प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट सांसद श्री शंकर लालवानी आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉक्टर निशांत खरे और कलेक्टर श्री मनीष सिंह उपस्थित थे।