एयरपोर्ट पर जब शख्स से पूछा बैग में क्या हैं, तो बोला Bomb, फिर हुआ कुछ ऐसा

bhawna_ghamasan
Published on:

हमेशा बड़े बुजुर्ग कहते आए हैं कि कुछ भी बोलने से पहले सोच लेना चाहिए वरना लेने के देने पड़ सकते हैं। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है। कोच्चि एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही हुआ बम शब्द का इस्तेमाल करने की वजह से 63 साल के शख्स को जेल की हवा खानी पड़ी। इस शख्स ने चेकिंग के दौरान बार-बार पूछ रहे सवालों से परेशान होकर कहा मेरे बैग में बम है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा तफरा मच गई।

आपको बता दें, यह शख्स करीब 1:30 बजे विदेश से आई किसी फ्लाइट से कोच्चि पहुंचा था। चेक काउंटर पर मौजूद स्टाफ ने जब पूछा कि आपके लगेज में क्या है, तो सवालों से परेशान होकर शख्स ने जवाब दिया बम। बस इसी बात से अचानक वहां डर का माहौल बन गया। इसके बाद तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी को खबर दी गई और शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया।