इंदौर चिड़ियाघर के प्रभारी और कल तेंदुए के रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रमुख भूमिका अदा करने वाले डॉ उत्तम यादव ने बताया कि 3 वर्ष से इंदौर शहर में 10 मार्च को ही तेंदुआ शहर में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह संयोग ही हो सकता है कि जब जब भी तेंदुआ शहर में आया है तब तक इंदौर स्वच्छता में नंबर वन रहा है।
इस बार भी 10 मार्च को ही तेंदुए ने शहर में प्रवेश किया है इससे यह संकेत मिलते हैं कि इस बार भी इंदौर स्वच्छता में देश में नंबर वन रहेगा। डॉ यादव ने बताया कि 10 मार्च 2019 को तेंदुआ धार रोड पर आया था इसके बाद 10 मार्च 2020 को तेंदुआ पल्हर नगर में घुस आया था और इस बार भी 10 मार्च को ही रानी बाग के पास तेंदुआ शहर में घुसा है।