Indore News : जब हाई कोर्ट में जज को पैदल आता देखकर वकील रह गए दंग

Share on:

इंदौर (Indore News) : इंदौर हाई कोर्ट के प्रशासनिक जज सुजय पॉल ने अपनी सहजता एवं सादगी की जो मिसाल कायम की वो अब इंदौर में जनचर्चा बन चुकी है क्या आम क्या खास इस वाकये को वायरल करने में भागीदारी निभा रहे है । ये घटना क्रम मंगल वॉर की सुबह 10 बजे हाईकोर्ट के मेन गेट के सामने का है। राष्ट्रीय ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक डाॅ. मोहन भागवत इंदौर प्रवास पर थे मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे उनका कारवां हाई हाई कोर्ट तिराहे से गुजरने वाला था। लिहाजा सभी तरफ का ट्रैफिक रोक दिया था।

हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के प्रशासनिक जज सुजाय पाल एमजी रोड स्थित अपने शासकीय आवास से निकलकर लैंटर्न चौराहा से होते हुए कोर्ट परिसर में जा रहे थे। पुलिस जवानों ने उनकी गाड़ी को सिग्नल पर रोक दिया। एक मिनट तक गाड़ी खड़ी रही। फिर भी ट्रैफिक जवानों ने उनकी कार को जाने नहीं दिया। भागवत के काफिले को गुजरने में वक्त था। तभी जस्टिस पाल सिग्नल पर ही कार से उतर गए। वह पैदल की कोर्ट परिसर पहुंच गए।

भागवत का काफिला गुजरने के बाद उनकी खाली कार कोर्ट परिसर पहुंची। गेट नंबर दो से जस्टिस पाल को पैदल आते देख वकील भी दंग रह गए। अधिवक्ताओ का कहना है कि रोड पूरी तरह खाली था, एसे में जस्टिस पाल की गाड़ी को निकलवाने की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों की थी। सिग्नल से गेट नंबर दो की दूरी महज 80 से 100 कदम की है।