विधानसभा चुनाव के लिए इंदौर क्षेत्र क्रमांक दो सके कांग्रेस के उम्मीदवार बनाये गए मोहन सेंगर ने अहिल्या प्रतिमा के पास भाजपा की संसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का आशीर्वाद मांगा.
ताई ने उन्हें हाथों हाथ ये हिदायत दे डाली कि शांति और अनुशासन के साथ चुनाव लड़ना. इस पर सेंगर बोले हां, शान्ति से ही अपनी बात रखूंगा. सेंगर को कांग्रेस ने भाजपा के दिग्गज विधायक रमेश मेंदोला के खिलाफ मैदान में उतारा है.
इधर जिराती का दावा, वर्मा हारे तो राजनीति से सन्यास लूंगा
राऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याक्षी बनाए गए मधु वर्मा ने कहा कि, पचास हजार से ज्यादा मतों से चुनाव जीतूँगा तो इस क्षेत्र के पूर्व विधायक भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने दावा किया कि अगर वर्मा हारे तो राजनीति से सन्यास ले लूँगा.
Copyrights © Ghamasan.com