जब इंटरव्यू में रिया से पूछा गया ये सवाल, बोली – बंदूक लाओ, गोली मारकर….

Ayushi
Published on:
rhea

सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से ही रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे है। इस केस की जांच अब सीबीआई कर रही है। इसके बाद से ही इस केस में नए नए खुलासे हो रहे हैं। कभी ड्रग एंगल सामने आ रहा है तो कभी एक्सक्लूसिव इंटरव्यू। वहीं अब रिया ने अपनी चुप्पी तोड़ जवाब दिया है। आजतक द्वारा लिए गए इंटरव्यू में रिया ने कई सवालों के जवाब दिए है। वहीं उन्ही में एक सवाल का जवाब देते हुए रिया ने कहा है कि बंदूक लाओ, गोली मारकर मेरे पूरे परिवार को उड़ा दो। ऐसा क्या सवाल पूछा गया रिया है जिसमे उन्होंने ये जवाब दिया चलिए जानते हैं।

जानकारी के मुताबिक जब रिया से कहा गया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी आपसे सवाल कर सकती है। क्योंकि कहीं न कहीं ये सवाल उठ रहा है कि क्या रिया के ड्रग पैडलर्स, ड्रग डीलर्स के साथ कोई कनेक्शन है। इस सवाल का जवाब देते हुए रिया ने कहा कि यही बचा था न अब, मेरे ऊपर डालने के लिए कि इस लड़की को इतना क्रूसीफाइड कर दो, मैं तो बोलती हूं एक बंदूक ले आओ, मेरी फैमिली लाइन से खड़ी हो जाएगी। गोली मारकर उड़ा दो हमें। नहीं तो हम भी सुसाइड कर लेते हैं, फिर कौन जिम्मेदार होगा। मैं सभी आरोपों का खंडन करती हूं। सभी बिल्कुल आधारहीन हैं। और मैं इनके डिटेल्स में सिर्फ एक कारण से नहीं जाना चाहूंगी कि ये मेरे आगे की इंवेस्टिगेशन और केस पर प्रभाव डाल सकता है।

आगे उन्होंने ने कहा कि मैंने कभी कोई ड्रग नहीं लिया है। मैं ड्रग टेस्ट के लिए तैयार हूं। रिया ने कहा मैं सुशांत को सीबीडी ड्रग नहीं देना चाहती थी। उन्होंने जया से एक ऑल्टरनेट थैरेपी मांगी थी। उनकी आपस मैं कोई बात हुई थी। जिसकी सिर्फ को-ऑर्डिनेशन मेरे फोन पर है। न मैंने उनकी चाय में कुछ डाला, उन्होंने खुद किया होगा जो किया होगा। सुशांत मारिजुआना ड्रग लेते थे. वो रेगुलरली पीते थे। मुझसे मिलने से पहले से पीते थे। यहां तक कि केदारनाथ की शूटिंग या उससे जरा सा पहले उन्होंने ये शुरू किया था।

मैं उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करती थी। सिर्फ इसी डिपार्टमेंट में मैं उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करती थी। मैंने कभी उन्हें ड्रग लेने के लिए नहीं उकसाया। ये वो हमेशा करना चाहते थे। सुशांत वो ही करते थे जो वो करना चाहते थे। अगर वो ड्रग्स लेना चाहते थे, तो वो ड्रग्स लेते थे। अगर वो मेडिकेशन लेना चाहते थे तो वो मेडिकेशन लेते थे। अगर वो नहीं चाहते थे तो कोई उन्हें मना नहीं सकता था उस काम को करने के लिए। मैंने कभी उनके साथ ड्रग्स नहीं लिया।