जब लोगों ने डिमोटिवेट किया तो हमने अपने काम को ज्यादा समय दिया, नतीज़ा यह निकला कि ताने तारीफों में बदल गए – Prashant Vijayvargiya इंदौर सिटी पेज

Suruchi
Published on:

इंदौर। लोगों की नकारात्मकता को हमने सकारात्मकता में बदलने का प्रयास किया और आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं वह लोग जो पहले ताने दिया करते थे आज वह आकर कहते हैं कि हमें आप पर बहुत गर्व है और आपकी कामयाबी को लेकर काफी खुशी है। लोगों ने जब डिमोटिवेट किया तब अपने काम को ज्यादा समय दिया और खुद को मोटिवेट और बिजी रखा आज नतीजा सबके सामने है। यह बात शहर में इंदौर सिटी पेज के प्रशांत विजयवर्गीय ने कही वह बताते हैं कि मेरे दोस्त को आईटी फील्ड मैं अच्छा अनुभव है इसी का फायदा हमें हमारे पेज को डेवलप करने में मिलता है। मैंने अपना एजुकेशन मास कम्युनिकेशन से कंप्लीट और इसके बाद हमारे पेज को कंटिन्यू करना स्टार्ट कर दिया। शुरुआत में तो कई लोगों के ताने सुनने को मिलते थे कि सोशल नेटवर्किंग साइट किसी को खाने को नहीं देता है कोई दूसरा काम धंधा देख लो या कुछ नया करो लेकिन हमने अपने लक्ष्य से अडिग रहे और इस पर काम करते रहे।

सवाल. इस पेज की शुरुआत कब और कैसे हुई

जवाब.2014 में इंदौर सिटी पेज बनाने के बाद हम लोग पढ़ाई और अन्य कारणों से इसे ज्यादा समय नहीं दे पा रहे थे लेकिन 2018 से इस पर पूरी तरह काम करना शुरू कर दिया। इस पेज की शुरुआत से ही रिच बहुत ज्यादा रही क्योंकि जब भी कोई टैग करता था तो इंदौर सिटी सबसे पहले आ जाता था जिस वजह से यह काफी पॉपुलर हो गया था। इंदौर सिटी पेज की जब शुरुआत की गई थी उस समय इंदौर शहर में इंस्टाग्राम का इतना क्रेज नहीं था लेकिन दूसरी सिटी में बहुत ज्यादा क्रेज था। हमने हमने कुछ समय इस पर दिया और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इसे एक साथ चलाना शुरू किया। फ्रेंड को आईटी फील्ड का अच्छा नॉलेज है इस चीज का फायदा हमें हमारे पेज को डेवलप करने में काफी ज्यादा मिला। पूरी तरह से 2018 में हमने इस पर काम करना शुरू किया और आज बेहतर कर रहे हैं।

Read More : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, लखनऊ में केस दर्ज, जांच में जुटी ATS समेत सभी एजेंसियां

सवाल. आज आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर है

जवाब. इंदौर सिटी के नाम से इंस्टाग्राम और फेसबुक की शुरुआतआज से लगभग 10 साल पहले हुई थी। इन पेज कि अगर बात की जाए तो वर्तमान में इंस्टाग्राम पर इंदौर सिटी के 73 हजार फॉलोअर हैं वही फेसबुक पर 16 हज़ार से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं। इसी के साथ इंदौर सिटी पेज के कई व्हाट्सएप ग्रुप भी बना रखे हैं। इन तीनों ग्रुप में सारी वीडियो एक साथ अपलोड की जाती है।एफबी और इंस्टाग्राम का अगर कंपैरिजन किया जाए तो एफबी आउटडेटेड हो चुका है यहां पर यंग जेनरेशन अब कम दिखाई देती है वही इंस्टाग्राम पर हर वर्ग के लोग आते हैं।

सवाल.किस तरह के कंटेंट अपने पेज पर अपलोड करते हैं

जवाब.हमारे पेज पर फूड ब्लॉगिंग शहर के सांस्कृतिक, धार्मिक,प्राकृतिक और रियासत कालीन धरोहर को दिखाते हैं। इसी के साथ शहर से जुड़ी अन्य अपडेट भी पेज पर डालते हैं जिसमें प्रशासन की आम जनता से अपील,जन जागरूकता अभियान, शहर में किसी अच्छे काम को बढ़ावा देना और अन्य चीजों को पोस्ट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं ताकि शहर के लोग हमारी विरासत को पहचाने और जाने। किस तरह से दिन की शुरुआत होती है, वीडियो की टाइमिंग और अन्य चीजें कैसे मेंटेन करते हैं।

Read More : शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, बिजली लाइनमैन को मिलेगा 1000 रुपये भत्‍ता, देखें लिस्ट

जवाब.रोजाना सुबह उठकर यह लक्ष्य तय करते हैं कि कम से कम तीन से चार वीडियो अपने पेज पर पोस्ट करें। इसके लिए रात से ही कंटेंट और उसके लिए बैकग्राउंड म्यूजिक और टाइमिंग का खास ख्याल रखा जाता है जिसमें पहली वीडियो 11 बजे फिर 2 बजे उसके बाद 5 बजे बाद तीसरी वीडियो डाल देते हैं। क्योंकि ज्यादातर इसी टाइम पर हमारे फॉलोअर्स वीडियो को देखते हैं। अभी तक हमने हमारे पेज पर 5 हजार से ज्यादा वीडियो अपलोड की है जिसमें से कई वीडियो को मिलियन में व्यूज हासिल हुए हैं।

सवाल. अपने पेज पर कितना समय देते हैं, वहीं वीडियो बनाने में किस प्रकार के कैमरा का इस्तेमाल करते हैं।

जवाब.वीडियो बनाने से लेकर एडिटिंग और अन्य काम हम करते हैं। रोजाना पेज पर लगभग 5 से 6 घंटे तक का समय देते हैं। वही ज्यादातर वीडियो को बनाने में हम दोनों दोस्त मिलकर ही इस पर कार्य करते हैं लेकिन कभी कभार किसी कंपनी या आउटलेट्स का प्रमोशन करने पर बेस्ट कैमरा और टीम हायर करते हैं। इसी के साथ शहर में लोगों द्वारा बेहतर वीडियो बनाए जाने पर उसे हमारे पेज पर अपलोड करते हैं और क्रिएटर को क्रेडिट भी देते हैं।

सवाल. किस प्रकार का कंटेंट लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं

जवाब. आज के दौर में अगर इंस्टाग्राम की बात की जाए तो ज्यादा लाइक और यूज़ के लिए ऐसे कंटेंट की तलाश करें जो ज्यादा नेचुरल हो हमेशा यह देखने में सामने आता है कि लोग नेचुरल कंटेंट को ज्यादा पसंद करते हैं। ज्यादा एडिटिंग और अन्य चीजें करने से उस पर ज्यादा ट्राफिक नहीं आ पाता है अगर इसमें और बेहतरीन करना हो तो वॉइस ओवर और कैमरा फेसिंग के माध्यम से और बेहतर वीडियो को बनाया जा सकता है। इस प्रकार की वीडियो को आजकल 10 गुना ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

सवाल.आज के दौर में इंस्टाग्राम में किस प्रकार के चैलेंज होते है

जवाब.बात अगर चैलेंज की करी जाए तो इंस्टाग्राम में हर रोज नए नए चैलेंज आते रहते हैं एक क्रिएटर के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि उसे हर रोज नए कंटेंट की तलाश तो रहती है इसी के साथ इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को लेकर भी काफी ज्यादा जागरूक रहने की आवश्यकता रहती है। हर रोज नया एल्गोरिदम और ट्रेंडिंग बदल जाती है। वीडियो के टाइमिंग से लेकर हैशटैग भी बदल जाते हैं। अगर बात टाइमिंग की की जाए तो इवनिंग के दौरान की गई पोस्ट पर ज्यादा व्यूज और लाइक मिलते हैं क्योंकि हम तौर पर काम धंधे से घर लौटने के बाद व्यक्ति अपने इंस्टा को चलाते हैं