‘बेटियां दुनियां की सबसे बेस्ट ब्लेसिंग्स होती हैं’…नीता अंबानी ने समझाया ‘कन्यादान’ का मतलब तो रो पड़े लोग

Deepak Meena
Published on:

Anant Ambani Radhika Kanyadaan Video : मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में धूमधाम से हुई थी। इस शादी की हर छोटी-बड़ी बात सोशल मीडिया पर छाई रही थी। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीता अंबानी ‘कन्यादान’ रस्म के बारे में मेहमानों को बता रही हैं।

वीडियो में नीता अंबानी हिंदू धर्म की इस परंपरा का महत्व समझाते हुए दिख रही हैं। वह बताती हैं कि कन्यादान में पिता अपनी बेटी को दामाद के हवाले करते हैं। यह रस्म सिर्फ एक रस्म नहीं है, बल्कि इसमें गहरा अर्थ छिपा है।

नीता अंबानी ने कन्यादान रस्म को डिटेल में बताया। मिसेज मुकेश अंबानी ने कहा- ‘इस वक्त मैं बहुत खुश और इमोशनल हूं। क्योंकि मेरे दिल के दो टुकड़े अनंत और राधिका अब एक होने जा रहे हैं। हिंदू धर्म में शादी एक जन्म का नहीं बल्कि सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ निभाने का वादा है। ये विश्वास है कि हर जन्म में आप अपने पार्टनर को किसी ना किसी तरह से पा ही लेंगे।

जैसे ही हम लोग विवाह संस्कार की तरफ बढ़ रहे हैं तो सबसे खास रस्म अब करने जा रहे हैं और वो है ‘कन्यादान’। ये एक ऐसी रस्म है जिसमें दुल्हन के पेरेंट्स अपनी बेटी का हाथ दूल्हे को सौंपते हैं. मैं भी किसी की बेटी हूं, एक बेटी की मां हूं और एक बहू की सास हूं। तो मैं ये अच्छी तरह से जानती हूं कि कोई भी मां-बाप अपने बच्चों से दूर नहीं जा सकते।’

नीता अंबानी ने आगे कहा- ‘बेटियां दुनियां की सबसे बेस्ट ब्लेसिंग्स होती हैं। उन्हें मां लक्ष्मी के तौर पर देखा जाता है. इंडियन वेंडिग इक्वैलिटी का सबसे बड़ा उदाहरण है। फिर चाहे वो वर या वधू के बीच हो या फिर दोनों परिवार के बीच हो। मैं शैला और वीरेन से कहना चाहती हूं कि आप अपनी बेटी हमें नहीं दे रहे बल्कि आप एक बेटा और एक नया परिवार पा रहे हैं।

अब से अनंत आपका उतना ही है जितना कि राधिका इस परिवार की है। हम लोग अपने पूरे दिल से मिसेज राधिका अनंत अंबानी तुम्हारा वेलकम करते हैं।’ नीता अंबानी की ये बातें सुनकर वहां मौजूद कई लोग भावुक हो गए और आंसू पोछते हुए दिखे।