राष्ट्रपति से जब कंगना को मिलना था पुरस्कार, तब खुद डिजाइन की थी अपनी ड्रेस, देखें तस्वीर

Ayushi
Published on:

बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह इन दिनों किसान आंदोलन पर अपनी राय देकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग पर वापस लौट आई है। इसके बाद भी वह लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहती है। साथ ही वह आए दिन अपनी पुरानी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती दिखती हैं।

(फोटो साभारः Instagram @kanganaranaut)

ऐसे में अभी हाल ही में एक बार फिर कंगना ने एक पोस्ट शेयर की है। ये उनकी पुरानी तस्वीर हैं। इसमें उन्हें पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। ये तस्वीर उनकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आपको बता दे, उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार, इससे जुड़ी कई विशेष यादें। मैं सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की अभिनेत्रियों में से एक थी, साथ ही एक महिला केंद्रित फिल्म के लिए एक महिला राष्ट्रपति से सम्मान वाली भी।

उन्होंने आगे कहा, मैंने अपना सूट खुद डिजाइन किया था, क्योंकि कुछ स्पेशल खरीदने के लिए मेरे पास पर्याप्त पैसा नहीं थे, सूट बुरा नहीं था… नहीं? गौरतलब है कि कंगना आए दिन कोई न कोई ट्वीट कर विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। दरअसल, कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिसके बाद कंगना ने ट्विटर के सीईओ जैक को टैग करते हुए उन लोगों को करारा जवाब भी दिया था, जिन्होंने उनके ट्विटर अकाउंट को बैन कराने की मांग की थी।