मनोकामना पूरी हुई तो छात्रा ने बाबा महाकाल के चरणों में भेंट किया चांदी का मुकुट

Share on:

Ujjain : 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल जो कि मध्यप्रदेश के उज्जैन नगरी में विराजमान है, जिनके दर्शन करने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं। बताया जाता है कि बाबा महाकाल सभी की मनोकामना को पूर्ण करते हैं।

यही कारण है कि लोगों में बाबा महाकाल को लेकर काफी ज्यादा आस्था देखने को मिलती है। रोजाना हजारों की संख्या में उज्जैन नगरी श्रद्धालु आते हैं। इतना ही नहीं जिनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो श्रद्धालु पुनः महाकाल आकर अपनी श्रद्धानुसार भेंट महाकाल को अर्पित करते हैं।

हाल ही में एक ऐसा ही में एक श्रद्धालु ने बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट भेंट किया है, क्योंकि श्रद्धालु कुछ समय पहले अच्छी जॉब के लिए बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने के लिए आए थे। वह मनोकामना पूर्ण होने के बाद उन्होंने यह भेंट किया है। दरअसल, आज एक युवती ने मनोकामना पूरी हुई तो अपनी पहली सैलरी से चांदी का मुकुट बनबाया और बाबा महाकाल के चरणों में भेंट किया।