इंदौर। पढ़ाई के साथ साथ इंस्टाग्राम पर पेज बना लिया और इस पर काम करने लगा। लोगों को किसी चीज़ का पता चलता हैं, तो शुरुआत से ही डिमोटिवेट करने लगते हैं, इसलिए शुरुआत में 10 हज़ार फॉलोअर तक किसी को नहीं बताया. बाद में जब गांव और अन्य जगह की वीडियो अपलोड़ करने लगा तो सबको पता चला कि यह मेरा पेज हैं। हुआ वही जो सोचा था किसी ने मोटिवेट किया तो किसी ने कहा अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो इसका कोई भविष्य नहीं. लेकिन मैने अपने लक्ष्य पर ध्यान दिया। और आज इस मुकाम पर आया हूं। यह बात हम इन्दौरी पेज के ऑनर अंकित पटेल ने कहीं, इंस्टाग्राम पर उनका hm Indori के नाम से पेज हैं जिसके 37 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर हैं।
सवाल.किस तरह की रील आप बनाते हैं
जवाब. हमारी रील में शहर की सांस्कृतिक और रियासतकालीन धरोहर के साथ खान पान, शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, कल्चर, धार्मिक स्थल, जनरल इवेंट, सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता, प्रशासन की जनता से अपील, ट्रैफिक, एनजीओ के प्रमोशन और अन्य प्रकार की रील बनाई जाती हैं। जिसके माध्यम से शहर के प्रति लोगों की कनेक्टिविटी बढ़ती हैं।
Read More : देश में कोरोना का कोहराम! 50 हजार के पार पहुंचे एक्टिव केस, 24 घंटे में दर्ज हुए 10000 से ज्यादा मामले
सवाल.रोजाना कितनी वीडियो बनाते हैं, आगे क्या करने का लक्ष्य हैं
सवाल.सुबह उठने के बाद कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ एक लक्ष्य तय करते हैं, कि आज कुछ और बेहतर करना हैं। रोजाना चार से पांच वीडियो बनाता हूं और शाम को उन वीडियो को देखकर यह स्टडी करता हूं कि इसमें और क्या बेहतर हो सकता था। सभी वीडियो अपने फोन से बनाता हूं, इसके बाद इनकी एडिटिंग, सॉन्ग और अन्य चीजों पर कार्य करता हूं। सारा काम खुद अपने मोबाइल से करता हुं. इसी के साथ ट्रेंडिग में क्या चल रहा हैं इस पर भी खास ध्यान देना होता हैं। क्योंकि अब एमसीएच के बाद भी मेन फोकस पेज पर रखना हैं इसी को कंटिन्यू करना हैं।
सवाल.शुरुआत में किस तरह की समस्या सामने आई
जवाब.शुरुआत में थोड़ी प्रॉब्लम आती हैं, कभी कभी वीडियो वायरल नहीं होने पर ऐसा लगता था कि पेज को बंद कर देना चाहिए. लेकिन खुद को मोटिवेट रखकर अगली सुबह बेहतर कंटेंट देने की कोशिश करता हूं। चुनौतियां भी खुद से मिलती हैं और मोटिवेशन भी खुद से मिलता हैं। जल्द ही वॉइसओवर कर शहर के बारे में जानकारी देने वाले वीडियो भी बनाएंगे। अभी तक मैने 3 हज़ार से ज्यादा विडियो पेज पर अपलोड की हैं।
सवाल.आप कहां से हैं और किस तरह इस पेज की शुरुआत हुई
जवाब.में राजगढ़ जिले की सारंगपुर तहसील से हूं, 2014 में यहां इंदौर पढ़ने आया था। होलकर साइंस कॉलेज से बीएससी कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन के बाद इंदौर के आईपीएस कॉलेज से एमसीए की पढ़ाई कर रहा हूं। 2019 में मैने अपने पेज को पार्ट टाइम के हिसाब से चालू किया था। जब मैने पार्ट टाइम के रूप में अपना पेज शुरू किया था तब 10 हज़ार फॉलोअर तक किसी को नहीं पता था कि यह पेज मेरा हैं। यहां तक की भैया और दोस्तों को भी इसके बारे में मैने नहीं बताया था। जब मैने गांव जाने पर कुछ विडियो गांव के मंदिर के बनाए तो तब जाकर सबको पता चला कि यह पेज मेरा हैं। में एक किसान परिवार से हूं जब मम्मी पापा को बताया कि में पढ़ाई के साथ इंस्टा पेज चलाता हूं, तो उन्होंने कहा आपके लिए जो बेहतर हो वह करो। भैया और हम दोनों साथ में ही रहते हैं, वह हमेशा मुझे सपोर्ट करते हैं।
Read More : IAS Tina Dabi ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर कही ये बड़ी बात, वीडियो हुआ वायरल
सवाल.इंस्टाग्राम पर किस तरह की वीडियो वायरल होती हैं
जवाब.कई लोगों का मानना होता हैं कि नाइट और अच्छी लोकेशन पर बनाई गई रील पर ज्यादा लाइक आते हैं, लेकिन मेरा मानना हैं, कि लोकेशन के साथ आपका कंटेंट भी अच्छा होना चाहिए। यह भी सही हैं कि अच्छी लोकेशन का फायदा मिलता हैं लेकिन जब कंटेंट और क्वालिटी दमदार नहीं होगी तो वह ज्यादा वायरल नहीं होती हैं। में अगर अपनी रील की बात करूं तो 56 दुकान पर बनाई गई मेरी रील पर 3 लाख से ज्यादा लाइक और 40 लाख व्यूज हैं। वहीं अन्य वीडियो पर लाखों में व्यूज हैं।