KBC के सेट पर जब अमिताभ ने बताई 2 रुपए की अहमियत, जानें पूरा किस्सा

Ayushi
Published on:
amitabh b

बोलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहते है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ ऐसा शेयर करते है जिसकी वजह से वह चर्चा में अक्सर बने रहते है। कभी वह अपनी कविताएं शेयर करते है तो कभ वह कुछ नए विचार शेयर करते है। वहीं इन दिनों वह कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग में व्यस्त है। इस शो के कुछ एपिसोड्स प्रसारित हो चुके हैं। इस दौरान वह फैंस से और प्रतियोगियों से अक्सर दिलचस्प बाते शेयर करते रहते है। हाल ही में उन्होंने एक ऐसी कहानी सुनाई जिसे सुन फैंस भावुक हो गए।

https://www.instagram.com/p/CFu3SDshqYc/

आपको बता दे, कहानी सुनाते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि वे महज दो रुपये की कमी के चलते स्कूल क्रिकेट टीम में शामिल होने से चूक गए थे। ये कहानी केबीसी के सेट पर सुनाई गई जब हॉटसीट पर जय कुरूक्षेत्र बैठे थे। जय ने बताया कि बचपन में वो अपने लिए 7 रुपये के स्नैक खरीदना चाहता था लेकिन उनकी मां के पास केवल 5 रुपये थे। इसी पर अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी लाइफ में भी एक दौर में 2 रुपये का काफी महत्व था। जब वे छोटे थे तो स्कूल की क्रिकेट टीम में शामिल होना चाहते थे लेकिन इसके लिए उन्हें 2 रुपये की दरकार थी।

https://www.instagram.com/tv/CFr4B5wB78m/

अमिताभ ने उस वक्त इस बात के लिए अपनी मां तेजी बच्चन को कहा था लेकिन उन्होंने कहा था कि उनके पास पैसे नहीं हैं और वे क्रिकेट टीम में शामिल नहीं हो पाए थे। वहीं अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस घटना ने उन्हें एक महत्वपूर्ण सिख दी। उन्होंने बताया कि 2 रुपये का मूल्य क्या होता है, आज हमें याद आता है।

https://www.instagram.com/p/CFiA1xNBZkl/

आगे उन्होंने कहा कि वे फोटोग्राफी के काफी शौकीन थे और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन अपनी पहली रशिया ट्रिप से उनके लिए एक कैमरा लेकर आए थे। आपको बता दे, ये उस समय की बात थी जब अमिताभ एक्टर बन चुके थे। लेकिन इसके बाद भी अमिताभ ने इस कैमरे को एक बेहद बेशकीमती याद के तौर पर अपने पास रखा। उन्होंने कहा कि इन चीजों की वैल्यू हमेशा रहती है। वहीं एक्टर की वर्कफ्रंट की बात करे तो वह पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थे। अब वह अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में वो ब्रह्मास्त्र, झुंड, चेहरे जैसी फिल्मों में दिखेंगे।