जब अमिताभ बच्चन ने रेखा को कुछ बोलने पर इस शख्स को मारा था और…

Share on:

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) के कई पुराने किस्से सामने आए हैं। अमिताभ बच्चन और रेखा (Rekha) के बीच के चल रहे कई किस्से सुनने में आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म ,दो अनजाने, साल 1976 में रिलीज हुई थी। इनकी शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच ज्यादा करीबी बढ़ गई थी। हालांकि इनके संबंध को इनने सीक्रेट रखा था।

अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच यह सीक्रेट एक दिन सबके सामने आ ही गया। दरअसल एक दिन एक ऐसी घटना में इनका सच सबके सामने आ गया। जिसके बाद रेखा और अमिताभ की नज़दीकियों के चर्चे इंडस्ट्री में आम हो गए थे। आपको बता दें कि साल 1976 में आई फिल्म गंगा की सौगंध से जुड़ा हुआ है। अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म की शूटिंग के सिलसिले के चलते यह दोनों जयपुर पहुंचे थे।

Also Read – दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुष के नाम की हुई घोषणा, जानिए कौन बना सबसे सुंदर व्यक्ति

लोगों को जब पता लगा कि फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग जयपुर में हो रही है। तो वहां सैकड़ों की संख्या में उनके फैन आ गए थे। उस भीड़ में एक शख्स ऐसा भी था। जिसने फिल्म की शूटिंग के शुरू होने पर रेखा के बारे में गलत बातें बोली थी। इस शख्स को जैसे तैसे समझा-बुझाकर चुप करवा दिया गया था इसके बाद भी उस शख्स ने रेखा के ऊपर गलत बातें बोलना फिर शुरू कर दिया था

इसके बाद इस शख्स को फिल्म की यूनिट के लोगों ने समझाया और चुप रहने के लिए कहा उसके बाद फिर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। फिर भी वह शख्स उसकी हरकतों से वाज नहीं आया। उसने रेखा के बारे में फिर गलत बातें बोली थी। इसके बाद अमिताभ बच्चन को गुस्सा आ गया। और उन्होंने भीड़ में घुसकर एक शख्स लिटा लिटा कर पिटाई कर दी थी।